बालाघाट। कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का कलेक्टर दीपक आर्य ने निरीक्षण कर तैयारी और सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर आरके मिश्र भी मौजूद रहे.
बालाघाट में कोरोना वायरस प्रभावित कोई भी नहीं है, इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने सतर्कता बरतते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला अस्पताल में एक आईसोलेशन वार्ड बनाया है, इस वार्ड में 6 बेड की व्यवस्था के साथ ही वेंटिलेटर और दवाइयां उपलब्ध कराई गई है, एक स्टाफ नर्स सहित तीन कर्मचारी और अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक भी तैनात किए गए हैं.