बालाघाट। रुक-रुक कर हो रही बारिश और कोहरे ने बालाघाट का पारा एक बार फिर गिरा दिया है. मौसम के बदलते मिजाज से जिले में कड़ाके की ठण्ड फिर से शुरू हो गई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं कोहरे के चलते यातायात में भी असर पड़ा है, जिसका काफी असर बाजार में भी देखने को मिल रहा है.
वहीं, सर्दी के मौसम और सर्द हवाओं की चिंता किये बिना सैलानी मौसम का मजा लेते दिख रहे हैं, पार्कों में बड़ी तादाद में लोग सुबह सैर करते नजर आ रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगे भी तापमान कम हो सकता है, जिससे लोगों के स्वास्थ में भी थोडी समस्या आ सकती है.
कुछ दिनों से लगातार बादल छाए हुए थे, जिसकी वजह से ठंड का असर कम दिखाई दे रहा था, लेकिन आसमान से बादल छंटते ही मौसम ने अचानक करवट बदल ली, जिससे वनांचल क्षेत्रों में शीतलहर कहर बरपा रही है, जिससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.