बालाघाट। शहर की पुलिस लाइन में वेलफेयर कैंटीन की शुरुआत हुई है. जिसमें पुलिस कर्मियों को गृहस्थी व दैनिक जीवन से संबधित सामग्री उचित दर पर उपलब्ध करायी जायेगी, कैंटीन के उद्घाटन अवसर पर पुलिस लाईन और डीआईजी कार्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया. जिसमें सभी अधिकारियों ने एक-एक पौधा लगाकर उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लिया.
बालाघाट रेंज के आईजी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया गया है जिसे संरक्षित व सुरक्षित रखने का प्रयास किया जायेगा. डीआईजी आरएस डेहेरिया ने बताया कि पुलिस कर्मियों की सुविधा के लिये कैंटीन खुलवाया गया है. यहां पर सभी सामान बाजार रेट से 60 से 70 प्रतिशत तक कम दामों पर सामान मिलेगा.
बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि बारिश के मौसम में पूरे जिले में वृक्षारोपण के कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसी क्रम में पुलिस विभाग द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया है. इसके आलावा सभी स्कूलों में भी वृक्षारोपण किया जा रहा है. हमने शहर के रोड पर दोनों ओर वृक्षारोपण हेतु मास्टर प्लान बनाया है, जिसके तहत वृक्षारोपण किया जायेगा.