ETV Bharat / state

मंच पर भिड़ गए कांग्रेस और बीजेपी के नेता, एक दूसरे पर जमकर बोला हमला

बालाघाट में जिला पंचायत भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस नेता भिड़ गए. जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन ने किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरा, तो प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी अपने अंदाज में बीजेपी को जवाब दिया.

BJP and Congress leaders clash on stage
मंच पर भिड़े बीजेपी और कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 9:07 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 12:03 AM IST

बालाघाट। जिला पंचायत भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने एक दूसरे पर जनता के मुद्दों के बहाने कई सवाल दागे. बीजेपी के परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे और जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन ने कांग्रेस सरकार पर किसानों के मुद्दों को लेकर हमला बोला, तो वहीं जिले के प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया.

मंच पर भिड़े बीजेपी और कांग्रेस नेता

कार्यक्रम में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र भी बांटे गए. इस दौरान पहले बीजेपी विधायक ने किसानों का मुद्दा उठाया. उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन ने भाषण दिया. इसी बीच मंच पर ही विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे और रेखा बिसेन के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी.

वहीं प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी सरकार और जिला पंचायत अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा. कमलेश्वर पटेल का कहा कि, 'विगत 15 सालों में बीजेपी ने सरकार चलाई, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं किया. बल्कि उनकी जमीनों और सामानों की कुर्की करवाई. बिजली बिल के लिये किसानों को जेल तक भेज दिया था'.

बताया जा रहा है कि, आमंत्रण पत्र में जिले के सांसद का नाम ही नहीं लिखा गया था. साथ ही राजेगांव से आमगांव और लाल जी से गोंदिया तक बनने वाली रोड के भूमि पूजन कार्यक्रम में परसवाड़ा विधायक रामकिशोर का भी नाम मौजूद नहीं था. जिसको लेकर बीजेपी नेताओं ने नराजगी व्यक्त की है. जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन ने कहा कि, कांग्रेस सरकार में जो मंत्री बने हैं, उनमें अनुभव की कमी है.

बालाघाट। जिला पंचायत भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने एक दूसरे पर जनता के मुद्दों के बहाने कई सवाल दागे. बीजेपी के परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे और जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन ने कांग्रेस सरकार पर किसानों के मुद्दों को लेकर हमला बोला, तो वहीं जिले के प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया.

मंच पर भिड़े बीजेपी और कांग्रेस नेता

कार्यक्रम में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र भी बांटे गए. इस दौरान पहले बीजेपी विधायक ने किसानों का मुद्दा उठाया. उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन ने भाषण दिया. इसी बीच मंच पर ही विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे और रेखा बिसेन के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी.

वहीं प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी सरकार और जिला पंचायत अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा. कमलेश्वर पटेल का कहा कि, 'विगत 15 सालों में बीजेपी ने सरकार चलाई, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं किया. बल्कि उनकी जमीनों और सामानों की कुर्की करवाई. बिजली बिल के लिये किसानों को जेल तक भेज दिया था'.

बताया जा रहा है कि, आमंत्रण पत्र में जिले के सांसद का नाम ही नहीं लिखा गया था. साथ ही राजेगांव से आमगांव और लाल जी से गोंदिया तक बनने वाली रोड के भूमि पूजन कार्यक्रम में परसवाड़ा विधायक रामकिशोर का भी नाम मौजूद नहीं था. जिसको लेकर बीजेपी नेताओं ने नराजगी व्यक्त की है. जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन ने कहा कि, कांग्रेस सरकार में जो मंत्री बने हैं, उनमें अनुभव की कमी है.

Last Updated : Feb 21, 2020, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.