ETV Bharat / state

घरों में नहीं है बिजली का कनेक्शन, फिर भी ग्रामीणों को थमाए जा रहे हैं भारी भरकम बिल - Rural Consumers

बालाघाट के आदिवासी इलाकों में बिजली का कनेक्शन ही नहीं है, बावजूद इसके ग्रामीणों को भारी भरकम बिजली का बिल थमाया जा रहा है.

बालाघाट
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 5:25 AM IST

Updated : Jul 2, 2019, 8:14 AM IST

बालाघाट। जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं पहुंचा है, लेकिन फिर भी बिजली विभाग गांववालों को बिजली बिल थमा रहा है.

बिना बिजली कनेक्शन आ रहा है बिजली बिल

ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कि वह अपने घर में बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं. इसके लिए तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान सरकार की संबल योजना के तहत बिजली कनेक्शन के लिये आवेदन फार्म सर्वेयर के घर आने पर भरा था, लेकिन न घरों में बिजली कनेक्शन के तार लगाए और न तो मीटर. फिर भी ग्रामीणों को बिल थमाए जा रहे हैं.

जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के आलाधिकारियों से की, तो उन्होंने समस्या के निराकरण का भरोसा दिया.

बालाघाट। जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं पहुंचा है, लेकिन फिर भी बिजली विभाग गांववालों को बिजली बिल थमा रहा है.

बिना बिजली कनेक्शन आ रहा है बिजली बिल

ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कि वह अपने घर में बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं. इसके लिए तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान सरकार की संबल योजना के तहत बिजली कनेक्शन के लिये आवेदन फार्म सर्वेयर के घर आने पर भरा था, लेकिन न घरों में बिजली कनेक्शन के तार लगाए और न तो मीटर. फिर भी ग्रामीणों को बिल थमाए जा रहे हैं.

जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के आलाधिकारियों से की, तो उन्होंने समस्या के निराकरण का भरोसा दिया.

Intro:बालाघाट। क्या आपने कभी ऐसा सुना है या देखा है कि  किसी उपभोक्ता के घर बिना बिजली कनेक्शन, बिना पोल से तार खिंचे या विद्युत मीटर लगायें बिजली का  बिल आ सकता हैं ....तो आप कहेंगे ऐसा नहीं हो सकता। लेकिन आदिवासी बाहुल्य बालाघाट के ग्रामीण अंचल में ऐसा हो रहा हैं। जहां बिना लाईन डाले, विद्युत मीटर लगाये बगैर उपभोक्ताओं को बिजली बिल थमा दिये गये हैं और बिल इतना भेज रहे हैं कि वह बगैर लाईट के ही बिल के नाम पर करेंट मार रहा हैं।Body:विद्युत वितरण कम्पनी बालाघाट के अंतर्गत सरेखा दो के भरवेली फीडर में ऐसे कुछ ग्रामीण उपभोक्ता हैं। जिन्हें बिना विद्युत कनेक्शन दिये बगैर ही उपभोक्ताओं के घर बिजली बिल भेज दिया गया हैं। यह बिल भी एवरेज के रूप में सिंगल बत्ती कनेक्शन उपभोक्ता के नाम पर थमाया गया हैं। जिसमें 1427 रूपये प्रति उपभोक्ता बिल भेजा गया हैं। मोबाईल के माध्यम से भी मैसेज अलग से भेजा गया हैं।

घर में लाईट नहीं होने के बाद भी बिल देखकर इन उपभोक्ताओं को जमकर करेंट लग गया और वे परेशान व चिंतित हैं। गरीब तबके से जुड़े इन उपभोक्ताओं ने विद्युत कार्यालय जाकर अधिकारियों से संपर्क किया। लेकिन वहां उन्हें कोई राहत नहीं मिली। बल्कि अधिकारियों ने भी उन्हें बिल जमा करने पड़ेगें का दबाव बनाया और बिल में अपनी टीप भी लिख दी।

इन पीड़ित उपभोक्तओं ने बताया कि उनका गुनाह यह हैं कि वह अपने घर पर बिजली कनेक् शन लेना चाहते हैं। इसके लिये तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान सरकार की संबल योजना के तहत बिजली कनेकशन के लिये आवेदन फार्म सर्वेयर आने पर भरा था। जिन्होने इन छह माह में बिजली कनेक्शन के तार लगाये नहीं और मीटर भी नहीं लगाया हैं। फिर भी उन्हें बिल थमा दिया गया हैं। ऐसे उपभोक्ता एक या दो नहीं बल्कि अनेंक हैं। जो विभागीय लापरवाही का प्रमाण दे रही हैं।

बाईट- श्रीमती तरूण बाई पीड़िता

बाईट- विधवा श्रीमती रायवंती बाई पीड़िताConclusion:इस संदर्भ में विद्युत वितरण कम्पनी की कार्यपालन यंत्री अनभिज्ञ हैं। अधिनस्थ कार्यालयों में चल रही इस तरह की उपभोक्ताओं को परेशान करने की मनमानी का उन्होने हाल ही में पदस्थापना होने का हवाला देकर कहा कि वह इस मामले की जानकारी जुटायेगी और मामले की जांच करने की बात कही हैं। जिम्मेवारों के खिलाफ कार्यवाही या दंडित करने के सवाल पर उन्होने जांच की बात कहकर उन्हें बचाने का प्रयास किया।

बाईट- श्रीमती गायत्री गेड़ाम कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी बालाघाट

श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
Last Updated : Jul 2, 2019, 8:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.