बालाघाट। लिंगानुपात में बालाघाट पूरे प्रदेश में अव्वल आया है जिले में 1000 पुरुषों पर 1006 महिलाएं है, यह रिकॉर्ड जिले की मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद सामने आया है. (Balaghat Sex Ratio) शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों एवं पत्रकारों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं पत्रकारों को फोटो निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के बाद अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी गई. इसके पश्चात EVM एवं VVPAT वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया.
जिले में मतदाताओं की स्थिति: बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 जनवरी 2023 की योग्य तिथि के आधार पर जिले की फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है और इसका अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान जिले के 1641 मतदान केन्द्रों पर 47 हजार 775 नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं. 29 हजार 817 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं और 13 हजार 600 मतदाताओं के नाम में संशोधन किया गया है. जिले में सेवा निर्वाचक मतदाताओं की संख्या 1370 है, जो सेना एवं सुरक्षा बलों में कार्यरत हैं.
CM शिवराज का दावा MP में बराबर होगा लिंगानुपात, बोले- बेटियों से की छेड़खानी तो होगी फांसी
प्रदेश में अव्वल जिले का लिंगानुपात: मे मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान जिले में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 31186 युवा मतदाताओं के नाम शामिल किए गए. मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 06 हजार 609 हो गई है, जिसमें 06 लाख 51 हजार 408 पुरूष, 06 लाख 55 हजार 185 महिला एवं 16 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. जिले की मतदाता सूची में स्त्री-पुरूष लिंगानुपात (जेंडर रेशियो) प्रदेश में सबसे अधिक 1005.8 है, अर्थात जिले में 1000 पुरूष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं की संख्या 1006 के लगभग है.