बालाघाट। बालाघाट में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन का प्रशासन सख्ती से पालन करा रहा है. जहां मंगलवार को एसपी रश्मि डाबर ने प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर पूरा मार्केट बंद कराया. साथ ही सड़कों पर गाड़ियों से बेवजह घूमने वालों पर की चालानी कारवाई भी की गई.
बालाघाट ग्रीन जोन में होने के कारण यहां पर व्यापारियों को थोड़ी छूट दी गई है. जिसमें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं. लेकिन जिले जनता और प्रशासन के ही कुछ लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिसको देखते हुए जिला पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लॉकडाउन नियमों का पालन कराने के लिए चालानी कार्रवाई की. जहां शाम 7 बजे के बाद बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों से दो घंटे में 10 हजार रूपए का चालान वसूला गया.