ETV Bharat / state

बालाघाटः युवती को बेचने की फिराक में थे आरोपी, पुलिस ने दबोचा

बालाघाट में 6 आरोपी एक युवती को बेचने के फिराक में थे. युवती आरोपियों के इरादे भांप गई और पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Balaghat Human Trafficking  6-accused-arrested-for-attempting-to-sell-a-woman Varasivni
आरोपी
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 6:05 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 6:17 AM IST

बालाघाट। एक 18 वर्षीय युवती को शादी के नाम पर बेचने का प्रयास करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान कपिल नंदागौरी मुरझड़, अनिल पटले बोटेझरी, दुर्गा प्रसाद रहांगडाले रमरमा, योगेन्द्र बिसेन कटंगी, दिनेश सिंह ठाकुर मिसरोली झालावाड़ राजस्थान व नेमीचंद जैन बोलिया गरोठ मंदसौर के रूप में हुई है.पुलिस ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी शादी का झांसा देकर उसका सौदा करने चले थे. जैसे-तैसे उनके चुंगल से बची तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिकायत के मुताबिक युवती आरोपी कपिल नंदागौरी को जानती है. वह एक बार घर आया था और उसकी बड़ी दीदी से भोपाल के एक लड़के से शादी की बात की थी. जिस पर मां ने शादी का खर्च नहीं उठा पाने की बात कही, तो उसने मंदिर में शादी करवा दूंगा, कहकर मोबाइल में मेरी फोटो खींचकर ले गया था.

पैसों के बंटवारे से खुला राज

शिकायत अनुसार 1 फरवरी को आरोपी कपिल नंदागौरी युवती के घर गया. भोपाल के लड़के और उसके परिवार से मिलाने की बात कहकर उसे और उसकी चाची को बाइक से लेकर ग्राम रमरमा लेकर गया. जहां पर एक लड़का और 2 लोग और मिले. फिर रमरमा में दुर्गा प्रसाद रहांगडाले के घर गए. जहां पर कुल 6 व्यक्ति थे. जिगर्या निवासी दिनेश राठौर से शादी करने की बात कही. उसके साथ मंदसौर निवासी बोलिया जैन भी था. वहीं बोटेझरी निवासी अनिल पटले और कटंगी निवासी योगेन्द्र बिसेन भी थे.

चंगुल से बच निकली युवती

इसी बीच उन लोगों के बीच कुछ देर तक बातचीत होती रही. लेकिन बाद में अचानक लड़का गाली गलौच करने लगा और पैसों के लेन-देन को लेकर उनके बीच झगड़ा होने लगा. तब मुझे पता चला कि वह लोग प्लानिंग करके मुझे शादी कराने का झूठ बोलकर षड्यंत्र पूर्वक पैसे लेकर बेच रहे हैं. इनके बीच पैसों के बटवारे को लेकर विवाद होने के बाद लड़ाई होने लगी कि 3 लाख रुपये में सौदा हुआ था और मात्र 95 हजार रुपये ही खाते में डलवा रहे हो. ये देख युवती भाग निकली.

क्या-क्या हुआ बरामद ?

पुलिस में मामला पहुंचा. घेराबंदी की और सभी 6 आरोपियों को रमरमा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.पुलिस ने इन आरोपियों के पास से मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आई, रुपए कार्ड, भारतीय स्टेट बैंक की पास बुक बरामद कर जब्त कर लिया है.

इन आरोपियों में मुख्य आरोपी कपिल नंदागौरी मुरझड़ इसके पूर्व में भी इसी प्रकार की घटना में लिप्त पाया गया था. सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनका मेडिकल चेकअप करवाया और फिर न्यायालय में पेश किया गया. जहं से उन्हें उपजेल भेज दिया गया है.

बालाघाट। एक 18 वर्षीय युवती को शादी के नाम पर बेचने का प्रयास करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान कपिल नंदागौरी मुरझड़, अनिल पटले बोटेझरी, दुर्गा प्रसाद रहांगडाले रमरमा, योगेन्द्र बिसेन कटंगी, दिनेश सिंह ठाकुर मिसरोली झालावाड़ राजस्थान व नेमीचंद जैन बोलिया गरोठ मंदसौर के रूप में हुई है.पुलिस ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी शादी का झांसा देकर उसका सौदा करने चले थे. जैसे-तैसे उनके चुंगल से बची तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिकायत के मुताबिक युवती आरोपी कपिल नंदागौरी को जानती है. वह एक बार घर आया था और उसकी बड़ी दीदी से भोपाल के एक लड़के से शादी की बात की थी. जिस पर मां ने शादी का खर्च नहीं उठा पाने की बात कही, तो उसने मंदिर में शादी करवा दूंगा, कहकर मोबाइल में मेरी फोटो खींचकर ले गया था.

पैसों के बंटवारे से खुला राज

शिकायत अनुसार 1 फरवरी को आरोपी कपिल नंदागौरी युवती के घर गया. भोपाल के लड़के और उसके परिवार से मिलाने की बात कहकर उसे और उसकी चाची को बाइक से लेकर ग्राम रमरमा लेकर गया. जहां पर एक लड़का और 2 लोग और मिले. फिर रमरमा में दुर्गा प्रसाद रहांगडाले के घर गए. जहां पर कुल 6 व्यक्ति थे. जिगर्या निवासी दिनेश राठौर से शादी करने की बात कही. उसके साथ मंदसौर निवासी बोलिया जैन भी था. वहीं बोटेझरी निवासी अनिल पटले और कटंगी निवासी योगेन्द्र बिसेन भी थे.

चंगुल से बच निकली युवती

इसी बीच उन लोगों के बीच कुछ देर तक बातचीत होती रही. लेकिन बाद में अचानक लड़का गाली गलौच करने लगा और पैसों के लेन-देन को लेकर उनके बीच झगड़ा होने लगा. तब मुझे पता चला कि वह लोग प्लानिंग करके मुझे शादी कराने का झूठ बोलकर षड्यंत्र पूर्वक पैसे लेकर बेच रहे हैं. इनके बीच पैसों के बटवारे को लेकर विवाद होने के बाद लड़ाई होने लगी कि 3 लाख रुपये में सौदा हुआ था और मात्र 95 हजार रुपये ही खाते में डलवा रहे हो. ये देख युवती भाग निकली.

क्या-क्या हुआ बरामद ?

पुलिस में मामला पहुंचा. घेराबंदी की और सभी 6 आरोपियों को रमरमा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.पुलिस ने इन आरोपियों के पास से मोबाइल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आई, रुपए कार्ड, भारतीय स्टेट बैंक की पास बुक बरामद कर जब्त कर लिया है.

इन आरोपियों में मुख्य आरोपी कपिल नंदागौरी मुरझड़ इसके पूर्व में भी इसी प्रकार की घटना में लिप्त पाया गया था. सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनका मेडिकल चेकअप करवाया और फिर न्यायालय में पेश किया गया. जहं से उन्हें उपजेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.