बालाघाट। बालाघाट के लांजी में शासकीय धान की मिलिंग के नाम पर धांधली का मामला सामने आया है. एसडीओपी ने धान से भरे दो ट्रकों को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है. दोनों ट्रकों में लगभग 1100 बोरी धान भरी हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक लांजी स्थित मां एग्रो वेयर हाऊस गोदाम में शासकीय धान रखा हुआ था. जिसे इसी क्षेत्र के बहेला थाना के ठेमा गांव में मिलिंग के लिये भेजा जा रहा था. यह मिलिंग का कार्य फरहान राईस मिल को अनुबंध के आधार पर दी गई थी.
एसडीओपी ने बताया कि मौके पर कोई दस्तावेज और जानकारी नहीं मिलने पर दोनों ट्रक को जब्त कर लिया है. वेयर हाऊस विभाग से दस्तावेज मंगाये गये हैं. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि जो धान मिलिंग के लिये भेजा जाता हैं, उसी धान का मिलिंग उस मिलर्स करना होता हैं. जिसके बाद उस मिल में बने चावल को वापिस लाकर विभाग को देना होता हैं, लेकिन यहां पर मिलर्स अपने राईस मील ना ले जाते हुए. कहीं दूसरी जगह ले जाते हुए पकड़ा गया है. असल में मिलर्सो द्वारा जिस धान को मिलिंग के लिये ले जाया जाता हैं वह उस धान का मिलिंग ना कराते हुये अधिक कीमत में बेच देते हैं. उसके एवज में औने-पौने दाम पर दूसरे राज्यों के चांवल खरीदकर वापिस विभाग को सौंप देते हैं. यह मामला भी उसी तरह से जुड़ा लग रहा हैं. जिसकी जांच में खुलासा हो सकता हैं.
फिलहाल में वेयर हाऊस के पास भी इसका जवाब नहीं हैं. वेयर हाऊस के प्रभारी इस मामले में गोलमोल जवाब दे रहे हैं, तो ट्रक चालकों के पास भी सीधा जवाब नहीं हैं.