बालाघाट। परसवाड़ा थाना क्षेत्र में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने और शव को पत्थर बांधकर कुएं में फेंक देने के आरोपी में गिरफ्तार आरोपी के मां-बाप ने आत्मग्लानि के भय के चलते पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक आरोपी लिकेश ठाकरे अपने बहनोई के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और किसी को पता ना चले, इसे लेकर मृतिका के शव को निर्वस्त्र कर पत्थर से बांधकर कुंआ नुमा वॉल में फेंक दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बारिश बनी बैरन: गेहूं खरीदी के दौरान झमाझम, हजारों टन अनाज भीगा
जबकि दूसरे ही दिन आरोपी के मां-बाप के गांव के समीप पेड़ पर फांसी पर झूलते हुए शव मिले. जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने दोनों शवों की पंचनामा की कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया. आरोपी को जेल भेजने से पहले उसके मां बाप को भी थाने बुलवाया गया था, जिनसे मृतक के सम्बंध में पूछताछ की गई थी, हालांकि इस पूरे मामले पर आरोपी लिकेश ठाकरे सहित एक अन्य आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था, जिसके बाद आरोपी की मां और पिता को पुलिस ने छोड़ दिया था. जिसके बाद दोनों ने आत्म्लानी के कारण पेड़ से लटकर फांसी लगा ली.