बालाघाट। वारासिवनी में कृषि उपज मंडी प्रांगण में बन रही सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत के बाद एसडीएम रोशन सिंह ने निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रही सामग्री का परीक्षण करवाने का आदेश दे दिया.
उपज मंडी परिसर में नवीन मंडी भवन के निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी निर्माण कार्य के साथ ही मंडी परिसर के चारों तरफ सीमेंट से कांक्रीट की सड़क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. लेकिन इस सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन सामग्री और मापदंडों के विपरीत कार्य करने की शिकायत लगातार मिल रही है. इन शिकायतों के कारण ठेकेदार ने कुछ दिनों पहले ही सड़क निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया है. जिसके कारण क्षेत्रवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वार्डवासियों ने गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की लिखित शिकायत एसडीएम से की थी. जिसके बाद एसडीएम ने निर्माण कार्य का निरीक्षण और वार्डवासियों की शिकायतें सुनी. एसडीएम रोशन सिंह का कहना है कि सड़क निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री को परीक्षण के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होनें मंडी सचिव को फिर से निर्माण कार्य को शुरू कराने के आदेश दिए है.