अशोकनगर। कोतवाली पुलिस ने एक अनोखे चोर को रंगे हाथ ट्रैक्टर की चोरी करते हुए पकड़ा है. युवक सेंट्रो कार से ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करता था. जिस पर कार सहित युवक को गिरफ्तार किया गया है.
आपको बता दें कि बुधवार की रात लगभग 1:30 बजे बरखेड़ी रोड पर ट्रैक्टर में लगी बैटरी की चोरी करते हुए दुर्गा चढ़ार नाम के युवक को कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया है. जिसके पास से सेंट्रो कार भी पुलिस ने बरामद की है. वहीं राजेश पिता ओमप्रकाश पटेल की शिकायत पर युवक पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है.
कोतवाली टीआई विवेक शर्मा ने बताया कि सेंट्रो कार द्वारा युवक ट्रैक्टर की बैटरी की चोरी करता था. जब आरोपी अपनी कार बरखेड़ी पर रखकर एक ट्रैक्टर की बैटरी निकाल रहा था. तभी आवाज आने के बाद ट्रैक्टर मालिक ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी. तो यह युवक मौके पर बैटरी छोड़कर शहर की तरफ भागा, तब तक पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ा. यह युवक विदिशा जिले के लटेरी गांव के पास का बताया जा रहा है.
थाना प्रभारी शर्मा ने बताया की युवक की जेब से बैटरियोंको खोलने की चाबी (रिंच) भी बरामद हुई हैं. वही जो कार युवक के पास है वह स्वयं की कार बता रहा है, लेकिन उसके पास कोई कागजात नहीं है. जिसकी जानकारी इंदौर से जुटाई जा रही है.