अशोकनगर। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में गौ तस्करी एवं शहर में चल रही अन्य गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर नारेबाजी भी की.
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करी रोकने के लिए कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. वहीं पदाधिकारी दीपक मिश्रा ने बताया कि शहर में लगातार गायों को ट्रकों में भरवा कर बाहर भिजवाया जा रहा है, जिस पर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जाए.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान में रहने वाले लोगों को 'श्री राम' के जयकारे लगाने से रोकने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की.