अशोकनगर। शहर में हुई अचानक तेज बारिश से नदी- तालाब उफान पर आ गए. अशोकनगर के तुलसी सरोवर तालाब के बेस्ट बियर से पानी बहने के कारण यहां से निकलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुल पर पानी होने की वजह से लोग जान जोखिम में डालकर रास्ता पार कर रहे हैं.
लगातार एक घंटे तक झमाझम बारिश ने खेतों में खड़ी खरीफ की फसलों को तो फायदा पहुंचाया है, लेकिन दूसरी तरफ तुलसी सरोवर तालाब की बेस्ट बियर से निकलने वाले पानी ने कई ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की नींद उड़ा दी है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इस बहते हुए पानी से होकर निकलना पड़ता है. कई सालों से अशोकनगर के आस-पास के ग्रामीण पुल न बनने की वजह से परेशान हैं.
पुल न बनने से ग्रामीण हो रहे परेशान
स्थानीय लोगों का कहना है कि, कई बार पुल बनाने की गुहार सरकार और प्रशासन से लगाई गई. लेकिन इस संबंध में किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा ध्यान नहीं दिया गया. लिहाजा स्थिति जस की तस है. आवरी निवासी विशाल अहिरवार ने बताया की, स्कूल आने- जाने में इसी रास्ते से निकलना पड़ता है. लेकिन पुल पर पानी होने की वजह से हर वक्त खतरा बना रहता है.
वहीं ग्रामीण बली सिंह ने बताया कि, तुलसी सरोवर तालाब के ओवरफ्लो का पानी निकलने के कारण ग्रामीणों को परेशानी होती है. आने-जाने के अलावा अगर कोई बीमार होता है, तो परेशानियां और बढ़ जाती हैं, क्योंकि यहां से निकलना संभव नहीं. जबकि शहर जाने के लिए, कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है. ऐसे में लोगों के जान के साथ भी खिलवाड़ हो सकता है.