अशोकनगर। कोरोना काल के चलते कई समाजसेवी संस्थाएं गरीब निसहाय लोगों को राशन बांट कर उनकी मदद कर रही है. शासन ने 3 महीनों का निशुल्क राशन देने की योजना भी बनाई गई है, लेकिन इन योजनाओं पर पलीता लगाते हुए राशन माफिया ग्रामीणों तक इस राशन को नहीं पहुंचने दे रहे हैं. ऐसा ही मामला नईसराय तहसील के ग्राम अमरौद सिंगराना गांव में देखने को मिला. जहां राशन दुकान संचालक ने ग्रामीणों को 3 महीने से राशन नहीं बांटा.
ये कैसी सरकारी योजना! 9 माह से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशन
ग्रामीण पहुंचे collectorate
इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने फूड ऑफिस कार्यालय में की लेकिन इस समस्या का कोई हल नहीं निकल सका. जिसके बाद ग्रामीण collectorate पहुंचे. जहां उन्होंने तहसीलदार रोहित रघुवंशी को आवेदन देकर राशन वितरण करने की बात कही. इस पूरे मामले में ग्रामीणों की बात सुनने के बाद तहसीलदार सिंह रघुवंशी ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को बुलाकर तत्काल ग्रामीणों को राशन वितरण करने के निर्देश दिए.