अशोकनगर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपने ही कार्यकर्ताओं पर नाराजगी व्यक्त करने का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दोनों जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें सिंधिया अपने कार्यकर्ताओं पर भड़कते नजर आ रहे हैं. बता दें कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए हेलीकॉप्टर से अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा पहुंचे थे. जहां उनसे मिलने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता हेलीपैड सुरक्षा घेरे के अंदर ही पहुंच गए. इसके बाद सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए खासी नाराजगी दर्ज कराई.
वीडियो हुआ वायरल: साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ही हाथों से कार्यकर्ताओं को हटाकर सुरक्षा घेरे से बाहर जाने को कहा. इतना ही नहीं इस दौरान वह कार्यकर्ताओं पर जमकर भड़कते भी नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में सिंधिया कार्यकर्ताओं से कहते नजर आ रहे हैं कि ''नहीं-नहीं यह क्या हो रहा है भैया... चलो चलिए... यह नहीं होता हेलीकॉप्टर.... चलिए पीछे हो जाइए सब लोग...'' सिंधिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
![Theft in Scindia Hospital in Vidisha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-11-2023/mp-vds-31-hospital-mp10069_31102023185824_3110f_1698758904_847.jpg)
सिंधिया अस्पताल में कबाड़ा बेचने के मामले में जांच दल गठित: 29 अक्टूबर की रात विदिशा के श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय से कबाड़ का सामान चोरी होने का मामला सामने आया था. इस मामले में जिला अस्पताल के ही कर्मचारियों की मिलीभगत शामिल है. एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कर्मचारी एक ट्रक में सामान भरकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर शिरीष रघुवंशी ने टीम गठित कर जांच की बात कही है. वहीं, मामले की शिकायत कोतवाली थाने में भी की गई है. इस मामले में सिविल सर्जन ने कहा कि ''एक अज्ञात ट्रक में जिला अस्पताल की जो संपत्ति है उसको बिना अनुमति के परिवहन किया जा रहा था. वहां पर एक हमारा आउटसोर्स एजेंसी का कर्मचारी उनके साथ कार्य कर रहा था. उनको देखते हुए तत्काल RMO द्वारा थाने में उसकी रिपोर्ट की गई और गाड़ी की चाबी जप्त कर ली गई. जिला अस्पताल के जो भी कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे उन सभी पर सख्त कार्रवाई होगी."