ETV Bharat / state

किन्नरों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, गुरू ने की खुदकुशी की कोशिश - seeking arrest from SP

अशोकनगर जिले के ईसागढ़ में किन्नर गुरु नजमा बुआ के साथ उनके ही दो किन्नर चेलों ने जमकर मारपीट की, जिससे तंग आकर किन्नर नजमा ने खुद को आग के हवाले कर लिया. पूरे मामले पर कार्रवाई की मांग करते हुए किन्नर महामंडलेश्वर ने एसपी से आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

किन्नर महामंडलेश्वर ने एसपी से की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 8:08 PM IST

अशोकनगर। जिले के ईसागढ़ में किन्नर गुरु नजमा बुआ के साथ उनके ही दो किन्नर चेलों ने मारपीट कर दी. जिसके कारण किन्नर गुरु नजमा बुआ ने अपने आप को आग के हवाले कर लिया. दोनों किन्नर नेहा और भावना के खिलाफ ईसागढ़ पुलिस ने धारा- 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिस पर अशोकनगर किन्नर महामंडलेश्वर चांदनी मौसी ने एसपी पंकज कुमावत को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

किन्नर महामंडलेश्वर ने एसपी से की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

महामंडलेश्वर चांदनी मौसी ने बताया कि ईसागढ़ में नजमा बुआ वहां की किन्नर गुरु हैं, लेकिन ढाई साल पहले उनके दो चेले नेहा और भावना वहां आ गए और उन्हें नजमा बुआ की संपत्ति को देखकर लालच आ गया. जिसके बाद उन्होंने नजमा बुआ को परेशान करना शुरु कर दिया. इसके साथ ही वे दोनों अन्य किन्नरों के साथ भी मारपीट करने लगे.

12 अक्टूबर को नजमा बुआ के साथ हुई घटना के बाद ईसागढ़ की किन्नर गुरु गीता मौसी को बनाया गया, लेकिन इसके बाद भी नेहा और भावना उन लोगों के साथ भी मारपीट करने लगीं. जिसके कारण किन्नरों में भय व्याप्त हो गया है. घटना के बाद सभी किन्नर एकत्रित होकर एसपी के पास पहुंचे और दोनों किन्नरों की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन भी दिया. एसपी ने 24 घंटे के भीतर थाना प्रभारी को निर्देश दिए है कि नेहा और भावना को गिरफ्तार किया जाए.

अशोकनगर। जिले के ईसागढ़ में किन्नर गुरु नजमा बुआ के साथ उनके ही दो किन्नर चेलों ने मारपीट कर दी. जिसके कारण किन्नर गुरु नजमा बुआ ने अपने आप को आग के हवाले कर लिया. दोनों किन्नर नेहा और भावना के खिलाफ ईसागढ़ पुलिस ने धारा- 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिस पर अशोकनगर किन्नर महामंडलेश्वर चांदनी मौसी ने एसपी पंकज कुमावत को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

किन्नर महामंडलेश्वर ने एसपी से की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

महामंडलेश्वर चांदनी मौसी ने बताया कि ईसागढ़ में नजमा बुआ वहां की किन्नर गुरु हैं, लेकिन ढाई साल पहले उनके दो चेले नेहा और भावना वहां आ गए और उन्हें नजमा बुआ की संपत्ति को देखकर लालच आ गया. जिसके बाद उन्होंने नजमा बुआ को परेशान करना शुरु कर दिया. इसके साथ ही वे दोनों अन्य किन्नरों के साथ भी मारपीट करने लगे.

12 अक्टूबर को नजमा बुआ के साथ हुई घटना के बाद ईसागढ़ की किन्नर गुरु गीता मौसी को बनाया गया, लेकिन इसके बाद भी नेहा और भावना उन लोगों के साथ भी मारपीट करने लगीं. जिसके कारण किन्नरों में भय व्याप्त हो गया है. घटना के बाद सभी किन्नर एकत्रित होकर एसपी के पास पहुंचे और दोनों किन्नरों की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन भी दिया. एसपी ने 24 घंटे के भीतर थाना प्रभारी को निर्देश दिए है कि नेहा और भावना को गिरफ्तार किया जाए.

Intro:अशोकनगर. ईशागढ के किन्नर गुरु नजमा बुआ के साथ उनके ही दो किन्नर चेलो ने मारपीट कर दी.जिसके कारण किन्नर गुरु ने परेशान होकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया.जिसके बाद दोनों किन्नर नेहा और भावना के खिलाफ ईसागढ़ पुलिस ने धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. लेकिन मामला दर्ज होने के बाद में जब उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो अशोकनगर किन्नर महामंडलेश्वर चांदनी मौसी ने एसपी पंकज कुमावत को ज्ञापन देकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की.


Body:ईसागढ़ में रहने वाले किन्नर गुरु नजमा बुआ के साथ उनके ही दो किन्नर नेहा और भावना ने मारपीट कर दी. इसके बाद लगातार किन्नर गुरु को परेशान कर रहे थे. जिन से परेशान होकर किन्नर गुरु ने अपने आप को आप के हवाले कर दिया. किन्नर गुरु का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. इस पूरे मामले के बाद किन्नरों ने इस पूरे मामले की शिकायत इस ईशागढ थाने में की थी. जिसके बाद नेहा और भावना पर धारा 306 आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला पंजीबद्ध किया गया था. लेकिन इसके बाद भी लंबे समय से उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई.जिसकी मांग को लेकर अशोकनगर महामंडलेश्वर किन्नर गुरु चांदनी मौसी अपने साथियों के साथ एसपी पंकज कुमावत के पास पहुंचकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की. जिसके बाद एसपी ने 24 घंटे के अंदर थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि नेहा और भावना को गिरफ्तार किया जाए.
महामंडलेश्वर चांदी मौसी ने बताया कि ईसागढ़ में नजमा बुआ वहां की किन्नर गुरु थी. लेकिन ढाई साल पहले उनके दो चेले नेहा और भावना वहां आ गए. जबकि उन्होंने नजमा बुआ की संपत्ति को देखकर लालच आ गया. जिसके बाद उन्होंने नजमा बुआ को परेशान करना चालू कर दिया. इसके अलावा वे दोनों अन्य किन्नरों के साथ भी मारपीट करने लगे.
12 अक्टूबर को नजमा बुआ के साथ हुई घटना के बाद ईसागढ़ की किन्नर गुरु गीता मौसी को बनाया गया. लेकिन इसके बाद भी नेहा और भावना उन लोगों के साथ भी मारपीट करने लगे. जिसके कारण किन्नरों में भय व्याप्त हो गया. इसके बाद सभी किन्नर एकत्रित होकर एसपी के पास पहुंचे. और दोनों किन्नरों की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन भी दिया.
बाइट- महामंडलेश्वर किन्नर गुरु चांदनी मौसी
वाइट- पंकज कुमावत एसपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.