अशोकनगर। जिले के ईसागढ़ में किन्नर गुरु नजमा बुआ के साथ उनके ही दो किन्नर चेलों ने मारपीट कर दी. जिसके कारण किन्नर गुरु नजमा बुआ ने अपने आप को आग के हवाले कर लिया. दोनों किन्नर नेहा और भावना के खिलाफ ईसागढ़ पुलिस ने धारा- 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिस पर अशोकनगर किन्नर महामंडलेश्वर चांदनी मौसी ने एसपी पंकज कुमावत को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
महामंडलेश्वर चांदनी मौसी ने बताया कि ईसागढ़ में नजमा बुआ वहां की किन्नर गुरु हैं, लेकिन ढाई साल पहले उनके दो चेले नेहा और भावना वहां आ गए और उन्हें नजमा बुआ की संपत्ति को देखकर लालच आ गया. जिसके बाद उन्होंने नजमा बुआ को परेशान करना शुरु कर दिया. इसके साथ ही वे दोनों अन्य किन्नरों के साथ भी मारपीट करने लगे.
12 अक्टूबर को नजमा बुआ के साथ हुई घटना के बाद ईसागढ़ की किन्नर गुरु गीता मौसी को बनाया गया, लेकिन इसके बाद भी नेहा और भावना उन लोगों के साथ भी मारपीट करने लगीं. जिसके कारण किन्नरों में भय व्याप्त हो गया है. घटना के बाद सभी किन्नर एकत्रित होकर एसपी के पास पहुंचे और दोनों किन्नरों की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन भी दिया. एसपी ने 24 घंटे के भीतर थाना प्रभारी को निर्देश दिए है कि नेहा और भावना को गिरफ्तार किया जाए.