ETV Bharat / state

कलेक्टर को दुखड़ा सुनाते रो पड़ी बुजुर्ग, कहा- एक-एक ईंट जोड़कर बनाया है सपनों का घर - कलेक्टर मंजू शर्मा

अशोकनगर में जनसुनवाई में आदिवासी परिवार ने कलेक्टर मंजू शर्मा को ज्ञापन सौंपा.

रोते हुए बुजुर्ग ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 8:47 PM IST

अशोकनगर। लड़खड़ाते कदम, कांपते हाथ, आंखों में आंसू और चेहरे पर बेबसी लिए कलेक्टर के पास पहुंची 65 वर्षीय कमलाबाई अपना दुखड़ा सुनाते हुए फफक कर रो पड़ीं. कमलीबाई ने बताया कि पूरी जिंदगी एक-एक ईंट जोड़कर सपनों का घर बनाई हैं, लेकिन बगल की जमीन धोखे से एक दबंग खरीद लिया है. अब दबंग मुझे और मेरे परिवार को घर छोड़कर कहीं और जाने की धमकी देता है.

रोते हुए बुजुर्ग ने सौंपा ज्ञापन

अशोकनगर में दबंग की धमकी से परेशान आदिवासी परिवार कलेक्टर कार्यालय पहुंचा. जहां उन्होंने धोखे से जमीन हथियाने की शिकायत करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन देते वक्त 65 वर्षीय कमलाबाई की आंखों से आंसू बहने लगते हैं. भावुक होते हुए बुजुर्ग महिला ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में बड़ी मुश्किल से एक ही घर बनवाया है.

महिला ने बताया कि उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है और गुंडे आकर मारपीट भी करते हैं, कोतवाली में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस दौरान बीजेपी जिला मंत्री सचिन चौधरी भी मौजूद रहे, उन्होंने बताया कि आदिवासी बस्ती मगरधा रोड पर बसी है. जहां लंबे समय से आदिवासी परिवार रह रहे हैं, लेकिन दबंग द्वारा बस्ती के पास की जमीन खरीद ली गई है. जिसके बाद वह इन सबको वहां से हटाने की धमकी दे रहा है.

अशोकनगर। लड़खड़ाते कदम, कांपते हाथ, आंखों में आंसू और चेहरे पर बेबसी लिए कलेक्टर के पास पहुंची 65 वर्षीय कमलाबाई अपना दुखड़ा सुनाते हुए फफक कर रो पड़ीं. कमलीबाई ने बताया कि पूरी जिंदगी एक-एक ईंट जोड़कर सपनों का घर बनाई हैं, लेकिन बगल की जमीन धोखे से एक दबंग खरीद लिया है. अब दबंग मुझे और मेरे परिवार को घर छोड़कर कहीं और जाने की धमकी देता है.

रोते हुए बुजुर्ग ने सौंपा ज्ञापन

अशोकनगर में दबंग की धमकी से परेशान आदिवासी परिवार कलेक्टर कार्यालय पहुंचा. जहां उन्होंने धोखे से जमीन हथियाने की शिकायत करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन देते वक्त 65 वर्षीय कमलाबाई की आंखों से आंसू बहने लगते हैं. भावुक होते हुए बुजुर्ग महिला ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में बड़ी मुश्किल से एक ही घर बनवाया है.

महिला ने बताया कि उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है और गुंडे आकर मारपीट भी करते हैं, कोतवाली में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस दौरान बीजेपी जिला मंत्री सचिन चौधरी भी मौजूद रहे, उन्होंने बताया कि आदिवासी बस्ती मगरधा रोड पर बसी है. जहां लंबे समय से आदिवासी परिवार रह रहे हैं, लेकिन दबंग द्वारा बस्ती के पास की जमीन खरीद ली गई है. जिसके बाद वह इन सबको वहां से हटाने की धमकी दे रहा है.

Intro:अशोकनगर। पट्टे की जमीन पर रह रहे आदिवासी ग्रामीणों के आशियाने उजड़ते नजर आ रहे हैं. लगातार मकान खाली करने के एवज में दबंगों द्वारा लोगों के साथ मारपीट एवं धमकियां दी जा रही हैं.अपने आशियाना को बचाने के लिए ग्रामीणों ने एकत्रित होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.


Body:जहां एक और सरकार गरीबों को मकान देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर अशोकनगर की मगरदा रोड नर्सरी के पास आदिवासी बेघर होने की कगार पर है. पट्टे की जमीन पर 30 वर्षों से रह रहे आदिवासी परिवार के लोग प्रशासन की निष्क्रियता के चलते परेशान हो रहे हैं. क्योंकि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया. आज भी जनसुनवाई में आदिवासी परिवार में कलेक्टर मंजू शर्मा को ज्ञापन सौंपा. कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में आदिवासी परिवार के लोगों ने बताया कि उनकी जमीन के पास शहर के एक दबंग व्यक्ति द्वारा छल पूर्वक जमीन खरीदी गई है. एवं वह हमारी जमीनों पर भी कब्जा करने की फिराक में है.दबंग द्वारा लगातार हम लोगों को मकान खाली करने एवं गुंडे भेजने की धमकी दी जा रही है. जिसके बाद आदिवासी परिवार के रह रहे लोग एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने सामूहिक रूप से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की.ताकि हम लोगों के आशियाने बनी रहे.
-बृज की आंखों से छलका दर्द-
ज्ञापन देने के दौरान 65 वर्षीय कमलाबाई की आंखों से आंसू बहने लगे.भावुक होते हुए बुजुर्ग महिला ने बताया कि हम लोगों ने अपने पूरे जीवन में जैसे तैसे एक ही घर पर बनवा पाया है. घर में छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. इन्हें लेकर हम हम कहां जाएं .महिला ने बताया कि आए दिन हमें मारने की धमकियां दी जाती हैं .एवं गुंडे भेज कर मारपीट भी करवाई जाती है.जिसको लेकर कोतवाली में प्रकरण भी दर्ज है. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं मिल रही.


Conclusion:ज्ञापन देने के दौरान भाजपा जिला मंत्री सचिन चौधरी ने बताया आदिवासी बस्ती मगरधा रोड पर बसी हुई है.जहां लंबे समय से आदिवासी परिवार रह रहे हैं. लेकिन दबंग व्यक्ति द्वारा पास ही जमीन खरीद ली गई है. जिसके बाद वह इन सबको वहां से हटाने की धमकी दे रहा है. जिस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री सहित संबंधित मंत्री से करने की बात भी कही है.
बाइट-कमला बाई,पीड़ित महिला
बाइट-प्रेम बाई, पीड़ित महिला
बाइट-सचिन चौधरी,भाजपा जिला मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.