अशोकनगर। जिले के कचनार थाने के प्रधान आरक्षक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
बता दें कि आठ सितम्बर को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कचनार थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक के साथ कुछ लोग मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. जिसकी जांच के बाद पुलिस नें पांच आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और ड्यूटी पर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, लूट सहित अन्य आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.
कचनार थाना प्रभारी पूनम सेलर ने बताया कि जिन आरोपियों पर मामला दर्ज हुआ है उनमें संग्राम सिंह यादव, राजभान यादव, लोकेश शर्मा, रामकुमार भार्गव, अंशुल यादव करतार सिंह, शिवजीत यादव हैं. इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि शेष चार आरोपी फरार चल रहे हैं, जिन पर 3-3 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
इस घटना के पहले भी कुछ लोगों ने कचनार थाने के स्टॉफ पर आरोप लगाकर तबादले की मांग की थी. जिसके बाद में कुछ ग्रामीणों ने स्टॉफ के समर्थन में एसपी को ज्ञापन देकर तबादला न करने की मांग की थी.