अशोकनगर। विधायक प्रतिनिधि सोनू सुमन की ट्रॉली 5 फरवरी को अज्ञात लोगों द्वारा ट्रैक्टर के माध्यम से चोरी कर ली गई थी. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने आरोपी और ट्रॉली को जब्त कर लिया है.
विधायक प्रतिनिधि सोनू सुमन की ट्रॉली अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर में लगाकर चोरी कर ली थी. जिसके बाद फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने 5 फरवरी को अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की. चोरी के महज 4 दिन बाद ही कोतवाली पुलिस ने चोरों से ट्रॉली सहित चोरी करने में उपयोग किया जाने वाला ट्रैक्टर भी बरामद किया है. जिसके बाद चोरों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
कोतवाली टीआई पीपी मुद्गल ने बताया कि फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पड़ताल की. मुखबिर से सूचना मिली कि आलोक नाथ राजे एक ट्रॉली बेचने की बात लोगों से कह रहा है. इस आधार पर उसे पकड़ा गया. जिसके बाद उसने बदरवास निवासी नीरज यादव के सहयोग से ट्रॉली चोरी करने की बात कबूल की. जिसके बाद गुना में संजय स्टेडियम के पीछे से ट्रॉली को कोतवाली पुलिस ने बरामद किया.