ETV Bharat / state

अशोकनगर: तुलसी सरोवर पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक ने किया श्रमदान - Ashoknagar

अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह सुबह तुलसी सरोवर तालाब पहुंचे, जहां तालाब की मेड पर इंजीनियर राकेश धाकड़ सहित शहर के लोगों से मिलकर एक बैठक की.

नगर पालिका अधिकारी और शहर के लोगं से बातचीत करते विधायक
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 10:52 AM IST

अशोकनगर। तुलसी सरोवर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए नगरीय प्रशासन की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है और लगभग एक महीने बाद इसका काम भी प्रारंभ कर दिया जाएगा. सौंदर्यीकरण को बेहतर से बेहतर रूप देने के लिए पार्क पर विधायक, नगर पालिका अधिकारी एवं शहर के लोगों के बीच मंथन किया गया. विधायक ने नागरिकों से भी सौंदर्यीकरण के लिए सुझाव मांगे और विधायक ने नागरिकों के साथ तालाब के पास पछार गार्डन में श्रमदान भी किया.

तालाब के सौंदर्यीकरण,नगरीय प्रशासन, बैठक, सलाह, अशोकनगर, एमपी, Beautification of pond, urban administration, meeting, advice, Ashoknagar, MP
पार्क में श्रमदान करते लोग


अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह सुबह तुलसी सरोवर तालाब पहुंचे, जहां तालाब की मेड पर इंजीनियर राकेश धाकड़ सहित शहर के लोगों ने मिलकर एक बैठक की. तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए और लाए गए नक्शे को सभी ने देखा. एवं शहर के लोगों की राय भी ली. इस दौरान लोगों ने तुलसी सरोवर तालाब में बने टापू तक ब्रिज बनाने एवं पछार गार्डन पर फुटपाथ बनाने का सुझाव भी दिया, साथ ही तालाब में घाट के निर्माण कार्य भी करने की सलाह दी.वहीं लोगों ने तालाब में धुल रहे कपड़ों और चादर को लेकर इस पर रोक लगाने की बात कही.

तालाब के सौंदर्यीकरण,नगरीय प्रशासन, बैठक, सलाह, अशोकनगर, एमपी, Beautification of pond, urban administration, meeting, advice, Ashoknagar, MP
पार्क में श्रमदान करते लोग


⦁ 3 साल पहले अस्तित्व में आए पछार गार्डन को भी किया जाएगा विकसित
⦁ गार्डन में होगा पौधारोपण
⦁ विधायक सहित नगरवासियों ने किया श्रमदान, खरपतवार हटाए
⦁ हर वयक्ति परिवार के सदस्य की याद में लगाएगा पौधा, देखभाल का लेगा संकल्प

पार्क में श्रमदान करते लोग


विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि तुलसी सरोवर तालाब में जो नाले का गंदा पानी आ रहा है इसको भी डाइवर्ट करने की व्यवस्था की जा रही है. इसी के साथ उन्होंने अधिक से अधिक नगर वासियों को रविवार के दिन पार्क में पहुंचकर श्रमदान करने की भी अपील की है.

अशोकनगर। तुलसी सरोवर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए नगरीय प्रशासन की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है और लगभग एक महीने बाद इसका काम भी प्रारंभ कर दिया जाएगा. सौंदर्यीकरण को बेहतर से बेहतर रूप देने के लिए पार्क पर विधायक, नगर पालिका अधिकारी एवं शहर के लोगों के बीच मंथन किया गया. विधायक ने नागरिकों से भी सौंदर्यीकरण के लिए सुझाव मांगे और विधायक ने नागरिकों के साथ तालाब के पास पछार गार्डन में श्रमदान भी किया.

तालाब के सौंदर्यीकरण,नगरीय प्रशासन, बैठक, सलाह, अशोकनगर, एमपी, Beautification of pond, urban administration, meeting, advice, Ashoknagar, MP
पार्क में श्रमदान करते लोग


अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह सुबह तुलसी सरोवर तालाब पहुंचे, जहां तालाब की मेड पर इंजीनियर राकेश धाकड़ सहित शहर के लोगों ने मिलकर एक बैठक की. तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए और लाए गए नक्शे को सभी ने देखा. एवं शहर के लोगों की राय भी ली. इस दौरान लोगों ने तुलसी सरोवर तालाब में बने टापू तक ब्रिज बनाने एवं पछार गार्डन पर फुटपाथ बनाने का सुझाव भी दिया, साथ ही तालाब में घाट के निर्माण कार्य भी करने की सलाह दी.वहीं लोगों ने तालाब में धुल रहे कपड़ों और चादर को लेकर इस पर रोक लगाने की बात कही.

तालाब के सौंदर्यीकरण,नगरीय प्रशासन, बैठक, सलाह, अशोकनगर, एमपी, Beautification of pond, urban administration, meeting, advice, Ashoknagar, MP
पार्क में श्रमदान करते लोग


⦁ 3 साल पहले अस्तित्व में आए पछार गार्डन को भी किया जाएगा विकसित
⦁ गार्डन में होगा पौधारोपण
⦁ विधायक सहित नगरवासियों ने किया श्रमदान, खरपतवार हटाए
⦁ हर वयक्ति परिवार के सदस्य की याद में लगाएगा पौधा, देखभाल का लेगा संकल्प

पार्क में श्रमदान करते लोग


विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि तुलसी सरोवर तालाब में जो नाले का गंदा पानी आ रहा है इसको भी डाइवर्ट करने की व्यवस्था की जा रही है. इसी के साथ उन्होंने अधिक से अधिक नगर वासियों को रविवार के दिन पार्क में पहुंचकर श्रमदान करने की भी अपील की है.

Intro:अशोकनगर। तुलसी सरोवर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए नगरीय प्रशासन की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है. और संभवत एक महीने बाद इसका काम भी प्रारंभ कर दिया जाएगा. सौंदर्यीकरण को बेहतर से बेहतर रूप देने के लिए पार्क पर विधायक, नगर पालिका अधिकारी एवं शहर के लोगों के बीच मंथन किया गया. विधायक ने नागरिकों से भी सौंदर्यीकरण के लिए सुझाव मांगे. एवं विधायक ने नागरिकों के साथ तालाब के पास पछार गार्डन में श्रमदान भी किया.


Body:अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह सुबह तुलसी सरोवर तालाब पहुंचे, जहां तालाब की मेड पर इंजीनियर राकेश धाकड़ सहित शहर के लोगों से मिलकर एक बैठक की.तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए और लाए गए नक्शे को सभी ने देखा. एवं शहर के लोगों की राय भी ली,क्योंकि शहर के लिए यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है. जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है. इसलिए बेहतर से बेहतर काम के लिए सभी की राय ली गई. इस दौरान लोगों ने तुलसी सरोवर तालाब में बने टापू तक ब्रिज बनाने एवं पछार गार्डन पर फुटपाथ बनाने का सुझाव भी दिया, साथ ही तालाब में घाट के निर्माण कार्य भी करने की सलाह दी.वहीं लोगों ने तालाब में धुल रहे कपड़ों और चादर को लेकर इस पर रोक लगाने की बात कही. ताकि तालाब को स्वच्छ एवं सुंदर रखा जा सके.एवं तुलसी सरोवर तालाब में जो नालों का पानी आता है इसको भी डाइवर्ट करने की सलाह इस बैठक में मिली. इस पूरे मामले में विधायक ने टेक्निकल लोगों की राय लेकर काम करने की बात कही.
-लगभग 3 साल पहले अस्तित्व में आए पछार गार्डन को भी विकसित किया जाएगा. इसको लेकर विधायक सहित नगर वासियों ने लगभग 1 घंटे तक पार्क में श्रमदान कर खरपतवार को हटाया.एवं अब इस गार्डन में पौधारोपण किया जाएगा. जहां हर व्यक्ति अपने परिवार के सदस्य की याद में एक पौधा लगाएगा, और उसकी देखभाल का भी संकल्प लेगा.


Conclusion:विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने बताया की तुलसी सरोवर ताल हमारे शहर की एकमात्र धरोहर है. इसके सौंदर्यीकरण के लिए स्वीकृति मिल गई है. इसी के साथ लोगों से आज राय मशवरा भी किया गया.साथ ही तालाब से लगा पछार पार्क भी है जिसमें 3 साल पहले पौधरोपण किया गया था. अब इस पार को फिर से पौधे लगाकर तैयार किया जाएगा.इसी के साथ हमने एवं हमारे नगर वासियों ने श्रमदान भी किया. दूसरी बात तुलसी सरोवर तालाब में जो नाले का गंदा पानी आ रहा है इसको भी डाइवर्ट करने की व्यवस्था की जा रही है. इसी के साथ उन्होंने अधिक से अधिक नगर वासियों को रविवार के दिन पार्क में पहुंचकर श्रमदान करने की भी अपील की है.
वाइट-जजपाल सिंह जज्जी, विधायक अशोकनगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.