अशोकनगर। तुलसी सरोवर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए नगरीय प्रशासन की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है और लगभग एक महीने बाद इसका काम भी प्रारंभ कर दिया जाएगा. सौंदर्यीकरण को बेहतर से बेहतर रूप देने के लिए पार्क पर विधायक, नगर पालिका अधिकारी एवं शहर के लोगों के बीच मंथन किया गया. विधायक ने नागरिकों से भी सौंदर्यीकरण के लिए सुझाव मांगे और विधायक ने नागरिकों के साथ तालाब के पास पछार गार्डन में श्रमदान भी किया.
अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह सुबह तुलसी सरोवर तालाब पहुंचे, जहां तालाब की मेड पर इंजीनियर राकेश धाकड़ सहित शहर के लोगों ने मिलकर एक बैठक की. तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए और लाए गए नक्शे को सभी ने देखा. एवं शहर के लोगों की राय भी ली. इस दौरान लोगों ने तुलसी सरोवर तालाब में बने टापू तक ब्रिज बनाने एवं पछार गार्डन पर फुटपाथ बनाने का सुझाव भी दिया, साथ ही तालाब में घाट के निर्माण कार्य भी करने की सलाह दी.वहीं लोगों ने तालाब में धुल रहे कपड़ों और चादर को लेकर इस पर रोक लगाने की बात कही.
⦁ 3 साल पहले अस्तित्व में आए पछार गार्डन को भी किया जाएगा विकसित
⦁ गार्डन में होगा पौधारोपण
⦁ विधायक सहित नगरवासियों ने किया श्रमदान, खरपतवार हटाए
⦁ हर वयक्ति परिवार के सदस्य की याद में लगाएगा पौधा, देखभाल का लेगा संकल्प
विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि तुलसी सरोवर तालाब में जो नाले का गंदा पानी आ रहा है इसको भी डाइवर्ट करने की व्यवस्था की जा रही है. इसी के साथ उन्होंने अधिक से अधिक नगर वासियों को रविवार के दिन पार्क में पहुंचकर श्रमदान करने की भी अपील की है.