ETV Bharat / state

प्रशासन की टीम ने खाद विक्रेता के गोदाम को किया सील, कालाबाजारी करने का आरोप - administration team

अशोकनगर में प्रशासन की बगैर अनुमति से थोक विक्रेता को यूरिया का वितरण करना संचालक को महंगा पड़ गया. जिसके बाद राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने गोदाम पहुंचकर उसे सील कर दिया.

Manure seller's warehouse sealed
खाद विक्रेता का गोदाम हुआ सील
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 11:46 PM IST

अशोकनगर। जिले में प्रशासन की टीम जब गुना रोड स्थित गोदाम पर यूरिया के स्टॉक की जानकारी लेने के लिए पहुंची. तभी वहां ऑटो से 15 बोरी यूरिया ले जाता हुआ किसान दिखाई दिया. जब अधिकारियों ने यूरिया बेचने की वजह संचालक से पूछी तो उसने पर्चियां दिखा दी. जबकि वह पर्चियां किसान को 9 दिसंबर को वितरित की गई थी. जबकि थोक दुकान यूरिया वितरण के लिए अधिकृत नहीं थी. जिसके चलते होलसेल गोदाम से यूरिया का वितरण करना और पुरानी पर्ची दिखाने के मामले में नायब तहसीलदार ने माल जब्त कर गोदाम को सील कर दिया. साथ ही स्टॉक संबंधी दस्तावेज भी जब्त कर लिए.

खाद विक्रेता का गोदाम हुआ सील


बता दें कि अब तक जिलेभर में 13 हजार 420 टन यूरिया आ चुका है. जबकि दिसंबर माह के अंत में 13 हजार टन यूरिया का लक्ष्य बनाया था. जिसमें से 13 हजार107 टन यूरिया बट चुका है. जबकि 313 टन यूरिया निजी दुकानदारों के पास रखा हुआ है. जो अब प्रशासन की देखरेख में वितरण कराया जाएगा.

अशोकनगर। जिले में प्रशासन की टीम जब गुना रोड स्थित गोदाम पर यूरिया के स्टॉक की जानकारी लेने के लिए पहुंची. तभी वहां ऑटो से 15 बोरी यूरिया ले जाता हुआ किसान दिखाई दिया. जब अधिकारियों ने यूरिया बेचने की वजह संचालक से पूछी तो उसने पर्चियां दिखा दी. जबकि वह पर्चियां किसान को 9 दिसंबर को वितरित की गई थी. जबकि थोक दुकान यूरिया वितरण के लिए अधिकृत नहीं थी. जिसके चलते होलसेल गोदाम से यूरिया का वितरण करना और पुरानी पर्ची दिखाने के मामले में नायब तहसीलदार ने माल जब्त कर गोदाम को सील कर दिया. साथ ही स्टॉक संबंधी दस्तावेज भी जब्त कर लिए.

खाद विक्रेता का गोदाम हुआ सील


बता दें कि अब तक जिलेभर में 13 हजार 420 टन यूरिया आ चुका है. जबकि दिसंबर माह के अंत में 13 हजार टन यूरिया का लक्ष्य बनाया था. जिसमें से 13 हजार107 टन यूरिया बट चुका है. जबकि 313 टन यूरिया निजी दुकानदारों के पास रखा हुआ है. जो अब प्रशासन की देखरेख में वितरण कराया जाएगा.

Intro:अशोकनगर. प्रशासन की बगैर अनुमति से थोक विक्रेता द्वारा यूरिया का वितरण करना संचालक को महंगा पड़ गया. जिसके बाद राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने गोदाम पहुंचकर उसे सील कर दिया.Body:प्रशासन की टीम जब गुना रोड स्थित गोदाम पर यूरिया के स्टॉक की जानकारी लेने के लिए पहुंची. तभी वहां ऑटो से 15 बोरी यूरिया ले जाता हुआ किसान दिखाई दिया. जब अधिकारियों ने यूरिया बेचने की वजह संचालक से पूछी तो उसने पर्चियां दिखा दी. जबकि वह पर्चियां किसान को 9 दिसंबर को वितरित की गई थी.जबकि यह थोक दुकान यूरिया वितरण के लिए अधिकृत नहीं थी.ऐसे में एक तो होलसेल गोदाम से यूरिया का वितरण करना और पुरानी पर्ची दिखाने के मामले में नायब तहसीलदार ने माल जप्त कर गोदाम को सील कर दिया. साथ ही स्टॉक संबंधी दस्तावेज भी जप्त कर लिए.
जानकारी के मुताबिक अब तक जिलेभर में 13420 टन यूरिया आ चुका है. जबकि दिसंबर माह के अंत में 13000 टन यूरिया का लक्ष्य बनाया था. जिसमें से 13107 टन यूरिया बट चुका है. जबकि 313 टन यूरिया निजी दुकानदारों के पास रखा हुआ है. जो अब प्रशासन की देखरेख में वितरण कराया जाएगा.
बाइट-रोहित रघुवंशी,नायब तहसीलदार
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.