ETV Bharat / state

तहसीलदार और एसआई ने दिखाई मानवीयता, शव को डायल 100 से पहुंचाया घर - अशोकनगर ,

अशोकनगर के गांधी पार्क पर दो बेटों को अपने पिता की डेडबॉडी ले जाते देख तहसीलदार इसरार खान और एसआई राम शर्मा ने डायल हंड्रेड बुलाकर डेड बॉडी को ईदगाह मोहल्ला तक भेजा.

Tehsildar and SI showed humanity, brought body to home from dial-100
तहसीलदार और एसआई ने दिखाई मानवीयता, शव को 100 डायल से पहुंचाया घर
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 11:42 PM IST

अशोकनगर: जिला मुख्यालय पर मानवीय संवेदना की पेशकश देखने को मिली है, जहां शाम करीब 7:30 बजे 2 बेटे अपने मृतक पिता के देह को जब एक हाथ ठेले में रखकर ले जा रहे थे तो तहसीलदार इसरार खान और एसआई राम शर्मा वहां पहुंचे. जिसके बाद तत्काल सूचना देकर डायल 100 वाहन को बुलवाया और अधिकारियों ने स्वयं ही मृतक के शरीर को घर तक भिजवाया.

मृतक के बेटों हरनारायण श्रीवास्तव और महेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिता की तबीयत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले गए थे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. लेकिन एंबुलेंस या शव वाहन ना मिलने के कारण वह पिता की बॉडी को ठेले में रखकर ले जा रहे थे. इस दौरान गांधी पार्क पर मौजूद अधिकारियों ने इस मार्मिक नजारे को देखा तो तत्काल मानवीय संवेदना दिखाते हुए डायल हंड्रेड बुलाई और उसमें डेड बॉडी को रखकर ईदगाह मोहल्ला भिजवाया गया.

अशोकनगर: जिला मुख्यालय पर मानवीय संवेदना की पेशकश देखने को मिली है, जहां शाम करीब 7:30 बजे 2 बेटे अपने मृतक पिता के देह को जब एक हाथ ठेले में रखकर ले जा रहे थे तो तहसीलदार इसरार खान और एसआई राम शर्मा वहां पहुंचे. जिसके बाद तत्काल सूचना देकर डायल 100 वाहन को बुलवाया और अधिकारियों ने स्वयं ही मृतक के शरीर को घर तक भिजवाया.

मृतक के बेटों हरनारायण श्रीवास्तव और महेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिता की तबीयत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले गए थे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. लेकिन एंबुलेंस या शव वाहन ना मिलने के कारण वह पिता की बॉडी को ठेले में रखकर ले जा रहे थे. इस दौरान गांधी पार्क पर मौजूद अधिकारियों ने इस मार्मिक नजारे को देखा तो तत्काल मानवीय संवेदना दिखाते हुए डायल हंड्रेड बुलाई और उसमें डेड बॉडी को रखकर ईदगाह मोहल्ला भिजवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.