ETV Bharat / state

एक माह तक इंदौर के अस्पताल में दी सेवा, घर वापसी पर हुआ भव्य स्वागत - Red Zone Area Indore

अशोकनगर जिला अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष रघुवंशी एक माह तक इंदौर के सरकारी अस्पताल में अपनी सेवाएं देने के बाद जब कल वापस अपने घर लौटे तो उनके स्टाफ, कॉलोनी वालों और घर वालों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से स्वागत किया.

Dr. Santosh Raghuvanshi received a grand welcome on his return home
घर वापसी पर डॉ संतोष रघुवंशी का हुआ भव्य स्वागत
author img

By

Published : May 18, 2020, 10:51 PM IST

अशोकनगर। जिला अस्पताल में पदस्थापित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष रघुवंशी करीब एक माह से इंदौर शासकीय अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे. कोरोना संक्रमण में इंदौर को रेड जोन मानते हुए वहां अन्य जिलों के डॉक्टर्स को पदस्थ किया गया था, जिनके घर आगमन पर वार्ड के लोगों ने भव्य स्वागत किया.

घर वापसी पर डॉ संतोष रघुवंशी का हुआ भव्य स्वागत

एक माह तक इंदौर के अस्पताल में अपनी सेवा दी

कोरोना मरीजों का उपचार करने के लिए प्रदेश भर से कई डॉक्टरों की ड्यूटी भोपाल और इंदौर के हॉस्पिटल में लगाई गई थी, ताकि कोरोना मरीजों का सही उपचार हो सके. इंदौर में कोरोना मरीजों कि संख्या बढ़ने के कारण जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष रघुवंशी की ड्यूटी इंदौर अस्पताल में लगाई थी. जिला स्वास्थ समिति द्वारा उनको 15 अप्रैल को इंदौर में शासकीय अस्पताल में सेवाएं देने के लिए भेजा गया था.

घर वापसी पर हुआ भव्य स्वागत

करीब एक महीने इंदौर में सेवाएं देने के बाद जब डॉ रघुवंशी कल अपने घर वापस लौटे तो उनके स्टाफ और कॉलोनी वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान ढोल-नगाड़े के साथ फूल मालाएं पहनाकर और पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया. डॉ रघुवंशी की अगवानी में परिजनों ने गृहप्रवेश से पहले तिलक लगाकर आरती उतारी.

लोगों ने दी बधाई और शुभकामनाएं

डॉ संतोष रघुवंशी ने इस कोरोना संक्रमण काल मे रेड जोन के नाम से मशहूर इंदौर में अपने स्वास्थ्य और परिवार के सदस्यों की चिंता किए बगैर करीब एक महीने के लिए सेवाएं देकर देशहित में योगदान दिया. लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी.

अशोकनगर। जिला अस्पताल में पदस्थापित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष रघुवंशी करीब एक माह से इंदौर शासकीय अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे. कोरोना संक्रमण में इंदौर को रेड जोन मानते हुए वहां अन्य जिलों के डॉक्टर्स को पदस्थ किया गया था, जिनके घर आगमन पर वार्ड के लोगों ने भव्य स्वागत किया.

घर वापसी पर डॉ संतोष रघुवंशी का हुआ भव्य स्वागत

एक माह तक इंदौर के अस्पताल में अपनी सेवा दी

कोरोना मरीजों का उपचार करने के लिए प्रदेश भर से कई डॉक्टरों की ड्यूटी भोपाल और इंदौर के हॉस्पिटल में लगाई गई थी, ताकि कोरोना मरीजों का सही उपचार हो सके. इंदौर में कोरोना मरीजों कि संख्या बढ़ने के कारण जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष रघुवंशी की ड्यूटी इंदौर अस्पताल में लगाई थी. जिला स्वास्थ समिति द्वारा उनको 15 अप्रैल को इंदौर में शासकीय अस्पताल में सेवाएं देने के लिए भेजा गया था.

घर वापसी पर हुआ भव्य स्वागत

करीब एक महीने इंदौर में सेवाएं देने के बाद जब डॉ रघुवंशी कल अपने घर वापस लौटे तो उनके स्टाफ और कॉलोनी वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान ढोल-नगाड़े के साथ फूल मालाएं पहनाकर और पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया. डॉ रघुवंशी की अगवानी में परिजनों ने गृहप्रवेश से पहले तिलक लगाकर आरती उतारी.

लोगों ने दी बधाई और शुभकामनाएं

डॉ संतोष रघुवंशी ने इस कोरोना संक्रमण काल मे रेड जोन के नाम से मशहूर इंदौर में अपने स्वास्थ्य और परिवार के सदस्यों की चिंता किए बगैर करीब एक महीने के लिए सेवाएं देकर देशहित में योगदान दिया. लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.