ETV Bharat / state

Fake Facebook Account: महिला IPS का फर्जी अकाउंट बनाकर भेजे अश्लील वीडियो, गिरफ्तार - crime news

चंदेरी के एक युवक को आईटी सेल के मामले में देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक पर आरोप है कि वह महिला आईपीएस के नाम से फर्जी अकाउंट (Fake Facebook Account) बनाकर उनके दोस्तों को अश्लील वीडियो भेजता था.

Fake Facebook Account
फर्जी फेसबुक अकाउंट का मामला
author img

By

Published : May 30, 2021, 10:09 AM IST

अशोकनगर। देहरादून से आई पुलिस टीम ने चंदेरी के एक युवक को आईटी सेल के मामले में गिरफ्तार किया है. युवक पर महिला आईपीएस के नाम से फर्जी अकाउंट (Fake Account) बनाकर उनके दोस्तों को अश्लील वीडियो भेजने का आरोप था. गिरफ्तारी के दौरान देहरादून और चंदेरी पुलिस आमने-सामने आ गई.

फर्जी फेसबुक अकाउंट का मामला

चंदेरी से देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया युवक
दरअसल, चंदेरी के एक युवक (20) को देहरादून की महिला आईपीएस का फर्जी फोटो लगाकर फेसबुक अकाउंट बनाना, तब महंगा पड़ गया जब उसे पकड़ने के लिए देहरादून पुलिस चंदेरी पहुंची. देहरादून पुलिस ने आरोपी अमन के घर पहुंचकर उसे अपने साथ ले जाने के लिए रवाना हुई. घटना के बाद परिवार के लोगों ने इस पूरे मामले की शिकायत चंदेरी थाने में की. परिजनों के मुताबिक उन्होंने अपने बेटे का अपहरण कर कुछ लोगों द्वारा उसे वाहन में बिठाकर ले जाने की शंका जताई गई थी. जिसके तुरंत बाद थाना प्रभारी उपेंद्र भाटी ने तत्परता दिखाते हुए राजघाट चौकी के बॉर्डर पर पुलिस को अलर्ट किया. यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उस वाहन को रोक लिया और चंदेरी थाने ले आए. जहां जांच करने पर पता चला कि यह देहरादून की पुलिस है, जो आईटी सेल के मामले में गिरफ्तारी वारंट के आधार पर युवक को गिरफ्तार करने आई थी.


मनचले लड़कों ने की नाबालिग से छेड़छाड़, छात्रा ने कीटनाशक पीकर की खुदकुशी की कोशिश

युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत दर्ज था मामला
बता दें कि फर्जी फेसबुक अकाउंट (Fake Facebook Account) बनाने के मामले में देहरादून सिटी में युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. जिसमें जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उसका गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. देहरादून से चंदेरी पहुंची पुलिस टीम प्रभारी लोकेंद्र बहुगड़ा ने बताया कि देहरादून सिटी में युवक अमन के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसको लेकर वहां के जिला मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. जिसके बाद युवक को गिरफ्तार करने के लिए आए थे.हालांकि, उन्होंने मामले की सूचना चंदेरी थाना प्रभारी को दी थी, लेकिन उस समय वह राउंड पर थे.घटना के स्पष्ट होने के बाद देहरादून पुलिस युवक को अपने साथ ले गई है.

अशोकनगर। देहरादून से आई पुलिस टीम ने चंदेरी के एक युवक को आईटी सेल के मामले में गिरफ्तार किया है. युवक पर महिला आईपीएस के नाम से फर्जी अकाउंट (Fake Account) बनाकर उनके दोस्तों को अश्लील वीडियो भेजने का आरोप था. गिरफ्तारी के दौरान देहरादून और चंदेरी पुलिस आमने-सामने आ गई.

फर्जी फेसबुक अकाउंट का मामला

चंदेरी से देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया युवक
दरअसल, चंदेरी के एक युवक (20) को देहरादून की महिला आईपीएस का फर्जी फोटो लगाकर फेसबुक अकाउंट बनाना, तब महंगा पड़ गया जब उसे पकड़ने के लिए देहरादून पुलिस चंदेरी पहुंची. देहरादून पुलिस ने आरोपी अमन के घर पहुंचकर उसे अपने साथ ले जाने के लिए रवाना हुई. घटना के बाद परिवार के लोगों ने इस पूरे मामले की शिकायत चंदेरी थाने में की. परिजनों के मुताबिक उन्होंने अपने बेटे का अपहरण कर कुछ लोगों द्वारा उसे वाहन में बिठाकर ले जाने की शंका जताई गई थी. जिसके तुरंत बाद थाना प्रभारी उपेंद्र भाटी ने तत्परता दिखाते हुए राजघाट चौकी के बॉर्डर पर पुलिस को अलर्ट किया. यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उस वाहन को रोक लिया और चंदेरी थाने ले आए. जहां जांच करने पर पता चला कि यह देहरादून की पुलिस है, जो आईटी सेल के मामले में गिरफ्तारी वारंट के आधार पर युवक को गिरफ्तार करने आई थी.


मनचले लड़कों ने की नाबालिग से छेड़छाड़, छात्रा ने कीटनाशक पीकर की खुदकुशी की कोशिश

युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत दर्ज था मामला
बता दें कि फर्जी फेसबुक अकाउंट (Fake Facebook Account) बनाने के मामले में देहरादून सिटी में युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. जिसमें जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उसका गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. देहरादून से चंदेरी पहुंची पुलिस टीम प्रभारी लोकेंद्र बहुगड़ा ने बताया कि देहरादून सिटी में युवक अमन के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसको लेकर वहां के जिला मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. जिसके बाद युवक को गिरफ्तार करने के लिए आए थे.हालांकि, उन्होंने मामले की सूचना चंदेरी थाना प्रभारी को दी थी, लेकिन उस समय वह राउंड पर थे.घटना के स्पष्ट होने के बाद देहरादून पुलिस युवक को अपने साथ ले गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.