अशोकनगर। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हर कोई मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा रहा है. चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने कोरोना आपदा से निपटने के लिए विधायक निधि से 17 लाख रूपय मास्क, सेनिटाइजर और अन्य मेडिकल सामग्री खरीदने के लिए दिए है. जिसके बाद बुधवार को चंदेरी क्षेत्र में आये मास्क की क्वालिटी देखकर विधायक भड़क गए. विधायक ने सीएमएचओ से फोन कर कहा भगवान से डरिए सीएमएचओ साहब, ये मेरी विधायक निधि का पैसा है किसी के बाप का नहीं, जिसके बाद डांट लगाते वक्त का वीडियो भी अपने फेसबुक अकाउंट पर विधायक ने अपलोड कर दिया. जिसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
CMHO ने विधायक निधि लौटने की कही बात
सीएमएचओ जसराम त्रिवेदिया ने बताया कि चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान 17 लाख रुपए स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए सामग्री खरीदने के लिए दिए हैं. जिसका ऑर्डर मेरे द्वारा लगाया गया है. जिसके बाद चंदेरी विधानसभा क्षेत्र में मास्क और सेनिटाइजर भेजे गए थे.जिसके बाद विधायक ने मास्क की गुणवत्ता घटिया किस्म की बताते हुए मुझसे गलत लहजे में बात की.जिसका वीडियो बनाकर अपने फेसबुक अकाउंट पर भी अपलोड किया है.जिसका स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने आपत्ति जताते हुए विधायक निधि की राशि वापस करने की बात कही है.