अशोकनगर। कैथन नदी के कई घाटों पर रेत माफिया द्वारा अवैध तरीके से पनडुब्बी लगाकर रेत निकाल रहे हैं. जब इस अवैध रेत खनन का ग्रामीण ने विरोध किया तो माफियाओं ने उसकी मारपीट कर दी. जिसके बाद मारपीट से आहत होकर ग्रामीण ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. मामला बहादुरपुर थाने के खिरिया गांव का है. जहां अवैध रूप से पनडुब्बी लगाकर नदी से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. नदी के दूसरी तरफ हाजूखेड़ी गांव में रहने वाले सुखबीर कटारिया ने जब इस पनडुब्बी का विरोध किया तो रेत माफिया कुलदीप सिंह और ग्रामीण सुखबीर के बीच विवाद हो गया. विवाद के दौरान कुलदीप ने सुखबीर की मारपीट कर दी.
पुलिस ने नष्ट की पनडुब्बी
मारपीट के बाद ग्रामीण सुखबीर इतना आहत हुआ कि उसने घर जाकर जहर खा लिया. हालत गंभीर होने के बाद परिवार के लोग उसे लेकर बहादुरपुर अस्पताल पहुंचे, जहां मामले को गंभीर मानते हुए स्थानीय डॉक्टर द्वारा उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हालांकि इस पूरी घटना के बाद मुंगावली एसडीएम एवं बहादुरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पनडुब्बी में आग लगाकर नष्ट करने की कार्रवाई की.
अनुकंपा नियुक्ति पत्र मिलते ही मुस्कुराए कर्मचारियों के चेहरे
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी प्रदीप पटेल ने बताया कि ग्रामीण सुखबीर ने जब अवैध खनन रोकने का प्रयास किया. तो सुखवीर सरदार द्वारा उसके साथ मारपीट कर दी गई. जिसकी शिकायत बहादुरपुर पुलिस ने दर्ज कर ली है. इसके बाद उसने घर जाकर इस घटना को अंजाम दिया है. मामले की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.