ETV Bharat / state

अतिक्रमण पर चला जिला प्रशासन का डंडा, सड़क किनारे से हटाई गई दुकानें

2 दिन पहले दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका ने मुनादी कराई थी. इसके बाद भी इन दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं ने अतिक्रमण को नहीं हटाया. जिसके बाद शुक्रवार को यातायात प्रभारी एवं नगरपालिका अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करती प्रशासन
author img

By

Published : May 31, 2019, 6:24 PM IST

अशोकनगर। लंबे समय से शहर के प्रमुख चौराहों एवं रास्तों पर सब्जी विक्रेता एवं दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था. जिसके बाद शुक्रवार को यातायात प्रभारी एवं नगरपालिका अमले ने बाहर सामान रखने बाले दुकानदार एवं बीच सड़क पर खड़े ठेला चालकों पर चालानी कार्रवाई की. साथ ही उन्हें अतिक्रमण न करने की समझाइश भी दी गई.

दरअसल, 2 दिन पहले दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका ने मुनादी कराई थी. इसके बाद भी इन दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं ने अतिक्रमण को नहीं हटाया. वहीं आम जनता को आवागमन में हो रही परेशानी और बाजार में फैल रहे अतिक्रमण को लेकर लगातार नगर पालिका एवं पुलिस विभाग में इसकी शिकायत की जा रही थी. इसके साथ ही मुख्य बाजार में किसी भी रास्ते पर जाने के लिए वाहन चालकों को काफी मशक्कत करना पड़ता था.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करती प्रशासन

इसके साथ ही स्टेशन रोड के साइड में अवैध रूप से कई वाहन पार्क किए जाते थे. जिसके कारण लोगों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता था. ऐसे वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई. इसके साथ ही ऐसे वाहन जिनको हटाने के लिए कोई नहीं आया, उन पर यातायात विभाग द्वारा पहियों में लॉकिंग किया गया है, ताकि वाहन वहां से हटाया ना जा सके. ऐसे वाहनों पर भी चालानी कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी.

यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि शहर लगातार अतिक्रमण की चपेट में आ रहा था. वहीं आम जनता के कई बार शिकायत करने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. नगरपालिका और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चालनी एवं सामान जब्ती की कार्रवाई भी की गई है. यातायात प्रभारी ने बताया कि नगर पालिका एवं पुलिस विभाग द्वारा यह कार्रवार हर दो से तीन दिन के गैप में लगातार जारी रहेगी. ताकि आम लोगों के आवाजाही में परेशानी का सामना न करना पड़े.

अशोकनगर। लंबे समय से शहर के प्रमुख चौराहों एवं रास्तों पर सब्जी विक्रेता एवं दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था. जिसके बाद शुक्रवार को यातायात प्रभारी एवं नगरपालिका अमले ने बाहर सामान रखने बाले दुकानदार एवं बीच सड़क पर खड़े ठेला चालकों पर चालानी कार्रवाई की. साथ ही उन्हें अतिक्रमण न करने की समझाइश भी दी गई.

दरअसल, 2 दिन पहले दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका ने मुनादी कराई थी. इसके बाद भी इन दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं ने अतिक्रमण को नहीं हटाया. वहीं आम जनता को आवागमन में हो रही परेशानी और बाजार में फैल रहे अतिक्रमण को लेकर लगातार नगर पालिका एवं पुलिस विभाग में इसकी शिकायत की जा रही थी. इसके साथ ही मुख्य बाजार में किसी भी रास्ते पर जाने के लिए वाहन चालकों को काफी मशक्कत करना पड़ता था.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करती प्रशासन

इसके साथ ही स्टेशन रोड के साइड में अवैध रूप से कई वाहन पार्क किए जाते थे. जिसके कारण लोगों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता था. ऐसे वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई. इसके साथ ही ऐसे वाहन जिनको हटाने के लिए कोई नहीं आया, उन पर यातायात विभाग द्वारा पहियों में लॉकिंग किया गया है, ताकि वाहन वहां से हटाया ना जा सके. ऐसे वाहनों पर भी चालानी कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी.

यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि शहर लगातार अतिक्रमण की चपेट में आ रहा था. वहीं आम जनता के कई बार शिकायत करने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. नगरपालिका और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चालनी एवं सामान जब्ती की कार्रवाई भी की गई है. यातायात प्रभारी ने बताया कि नगर पालिका एवं पुलिस विभाग द्वारा यह कार्रवार हर दो से तीन दिन के गैप में लगातार जारी रहेगी. ताकि आम लोगों के आवाजाही में परेशानी का सामना न करना पड़े.

Intro:अशोकनगर।लंबे समय से शहर के प्रमुख चौराहों एवं रास्तों पर सब्जी विक्रेता एवं दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था. जिसके बाद शनिवार को यातायात प्रभारी एवं नगरपालिका अमले ने इस तरह बाहर सामान रखने बाले दुकानदार एवं बीच सड़क पर खड़े ठेला चालको पर चालानी कार्यवाही कर उन्हें अतिक्रमण न करने की समझाइश भी दी गई.


Body:नगर में लंबे समय से कार्रवाई नहीं होने के कारण बाजार के हालात बिगड़ चुके थे. मुख्य बाजार में किसी भी रास्ते पर जाने के लिए वाहन चालकों को काफी मशक्कत करना पड़ता था. जिसके चलते लगातार स्थानीय लोगों द्वारा बाजार में फैल रहे अतिक्रमण की शिकायत नगर पालिका एवं पुलिस विभाग में की जा रही थी. जिसके बाद 2 दिन पहले दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका ने मुनादी कराई थी. इसके बाद भी इन दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं ने अतिक्रमण को नहीं हटाया, जिसके बाद यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह एवं नगरपालिका अमले ने इन रास्तों एवं चौराहों पर पहुंचकर अतिक्रमण जप्त करने एवं चलानी रसीद काटने की कार्रवाई की.
इसके साथ ही स्टेशन रोड के साइड में अवैध रूप से कई वाहन पार्क किए जाते थे. जिसके कारण लोगों को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता था. ऐसे वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई. एवं ऐसे वाहन जिन को हटाने के लिए कोई नहीं आया, उन पर यातायात विभाग द्वारा पहियों में लॉकिंग किया गया है. ताकि वाहन वहां से हटाया ना जा सके. एवं ऐसे वाहनों पर भी चालानी कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी.


Conclusion:यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि शहर लगातार अतिक्रमण की चपेट में आ रहा था. जिसकी शिकायत नगर पालिका एवं पुलिस विभाग में लगातार हो रही थी. जिसके बाद नगरपालिका और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चालनी एवं सामान जब्ती की कार्रवाई की गई है. और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि शहर में लोगों को निकलने में सुगमता हो.
बाइट-अजय प्रताप सिंह,यातायात प्रभारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.