ETV Bharat / state

अशोकनगर में गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने गांव को किया सील - Ashoknagar CMHO Jasram Trivedia

अशोकनगर के सिरसी पछार गांव में एक गर्भवती महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना स्वास्थ विभाग को मिली. जिसके बाद मौके पर पुलिस औऱ स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला पहुंचा. महिला के परिवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भर्ती कराया गया है, वहीं महिला के संपर्क में आए 26 लोगों की जांच गांव में ही की जा रही है.

Pregnant woman found Corona positive in Ashoknagar
अशोकनगर में गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 10, 2020, 4:44 PM IST

अशोकनगर। सिरसी पछार गांव में राहुल अहिरवार की 3 महीने की गर्भवती पत्नी चंद्रेश के पॉजिटिव होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ जसराम त्रिवेदिया एसडीएम सुरेश जाधव, देहात टीआई उपेंद्र भाटी सहित स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

महिला की हिस्ट्री और परिजनों के संपर्क में आए लोगों की गांव में ही जांच की जा रही है. वहीं महिला के पति सहित परिवार के लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भर्ती कराया गया है. इसके अलावा गांव में सर्वे करने के आदेश सीएमएचओ द्वारा स्वास्थ विभाग की टीम को दे दिए गए हैं.

गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. 3 दिन पहले एएनएम द्वारा महिला को 3 महीने के टीके के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन डॉक्टर के पूछने पर जब पीड़िता चंद्रेश अहिरवार ने बताया कि उसे उल्टी की शिकायत हो रही है. जिसके बाद डॉक्टर्स द्वारा उसका कोरोना टेस्ट किया गया.

टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद जिलेभर के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि महिला पॉजिटिव कैसे हुई इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है. क्योंकि महिला लंबे समय से घर से बाहर ही नहीं निकली. अब उसके परिवार से जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ली जा रही है.

जिले का दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस

यह अशोकनगर में कोरोना पॉजिटिव से जुड़ा दूसरा मामला है. इसके पहले ईसागढ़ बस स्टैंड पर एक महिला की तबीयत खराब होने से भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में मौत हो गई थी. जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसके कांटेक्ट में आने वाले लोगों की लगभग 96 जांच कराई गई थी.

लेकिन वे सभी नेगेटिव आई थी. जिसके बाद जिले को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया था. लेकिन अब चंद्रेश भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिलहाल जिले की समस्याएं बढ़ गई हैं.

हालांकि अगर सूत्रों की मानी जाए तो यह महिला जिस दिन जिला अस्पताल टीका लगवाने आई थी. उस दिन इसने बाजार में जाकर मोबाइल दुकान से खरीददारी भी की थी. इस दौरान उसके संपर्क में कई लोग आए थे. जिनकी जांच भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही है.

अशोकनगर। सिरसी पछार गांव में राहुल अहिरवार की 3 महीने की गर्भवती पत्नी चंद्रेश के पॉजिटिव होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ जसराम त्रिवेदिया एसडीएम सुरेश जाधव, देहात टीआई उपेंद्र भाटी सहित स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

महिला की हिस्ट्री और परिजनों के संपर्क में आए लोगों की गांव में ही जांच की जा रही है. वहीं महिला के पति सहित परिवार के लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भर्ती कराया गया है. इसके अलावा गांव में सर्वे करने के आदेश सीएमएचओ द्वारा स्वास्थ विभाग की टीम को दे दिए गए हैं.

गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. 3 दिन पहले एएनएम द्वारा महिला को 3 महीने के टीके के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन डॉक्टर के पूछने पर जब पीड़िता चंद्रेश अहिरवार ने बताया कि उसे उल्टी की शिकायत हो रही है. जिसके बाद डॉक्टर्स द्वारा उसका कोरोना टेस्ट किया गया.

टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद जिलेभर के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि महिला पॉजिटिव कैसे हुई इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है. क्योंकि महिला लंबे समय से घर से बाहर ही नहीं निकली. अब उसके परिवार से जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ली जा रही है.

जिले का दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस

यह अशोकनगर में कोरोना पॉजिटिव से जुड़ा दूसरा मामला है. इसके पहले ईसागढ़ बस स्टैंड पर एक महिला की तबीयत खराब होने से भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में मौत हो गई थी. जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसके कांटेक्ट में आने वाले लोगों की लगभग 96 जांच कराई गई थी.

लेकिन वे सभी नेगेटिव आई थी. जिसके बाद जिले को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया था. लेकिन अब चंद्रेश भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिलहाल जिले की समस्याएं बढ़ गई हैं.

हालांकि अगर सूत्रों की मानी जाए तो यह महिला जिस दिन जिला अस्पताल टीका लगवाने आई थी. उस दिन इसने बाजार में जाकर मोबाइल दुकान से खरीददारी भी की थी. इस दौरान उसके संपर्क में कई लोग आए थे. जिनकी जांच भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.