अशोकनगर। जिले के ईसागढ़ थाना क्षेत्र के पाठखेड़ा और नीमखेड़ा के बीच मिली एक युवक की लाश के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक, आरोपी की बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था. कई बार समझाने के बाद भी जब वो नहीं माना तो लड़की के पिता ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
एक और दो जनवरी की दरमियानी रात नीमखेड़ा गांव के मुनेश ढीमर नाम के युवक का शव मिलने की जानकारी पुलिस को लगी थी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की गर्दन पर चोट के निशान देखकर हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरु की.
एसपी सुनील शिवहरे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल साइबर सेल से प्राप्त कर उसी आधार पर आरोपी जहार सिंह आदिवासी को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक सुनील उसकी लड़की को परेशान करता था. कई बार उसे समझाया लेकिन वो नहीं माना. इसी बात से तंग आकर कुल्हाड़ी से सुनील के सिर पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.