ETV Bharat / state

अशोकनगर: जर्जर हो चुकी इमारतों की सुध नहीं ले रही नगर पालिका, हो सकता है बड़ा हादसा - अशोकनगर

शहर की एफओबी के नीचे गांधी रबर इंडस्ट्रीज के पास एक जर्जर भवन है, जो कभी भी गिर सकती है. दीवार पर 'सावधान यह दीवार पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है' का एक बोर्ड लगाया है.

जर्जर हो चुकी इमारत को दिया तोड़ने का निर्देश
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 12:00 AM IST

अशोकनगर। नगर में जर्जर भवन अब लोगों की परेशानी का कारण बनने लगे हैं. मानसून आने वाला है, और ऐसे में तेज आंधी एवं हवा चलने का खतरा बना रहता है. जिससे जर्जर भवन के गिरने की आशंका बनी रहती है. वहीं अब खतरे की आशंका को देखते हुए पुलिस ने भवन मालिक को नोटिस जारी किया है. जिसकी कॉपी नगर पालिका एवं एसडीएम को भी भेजी गई है, ताकि इस पर कठोर कार्रवाई की जा सके.

Police issued notice for breaking shabby building
जर्जर हो चुकी इमारत को दिया तोड़ने का निर्देश

ये है पूरा मामला
⦁ शहर की एफओबी के नीचे गांधी रबर इंडस्ट्रीज के पास एक जर्जर भवन है, जो कभी भी गिर सकती है.
⦁ मकान मालिक ने एक बोर्ड लगाया है, जिस पर लिखा गया है कि सावधान यह दीवार पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है. यह कभी भी गिर सकती है. कृपया इसके पास ना आए.
⦁ यह बोर्ड जहां लगा हुआ है. वहां से हर मिनट में लगभग 40 से 50 वाहन एंव पैदल राहगीर निकलते हैं. जिसमें कोई बड़ी दुर्घटना होने का आशंका है.
⦁ लंबे समय से इस जर्जर भवन पर नगरपालिका ने कोई कार्रवाई नहीं की.
⦁ जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेकर कोतवाली टीआई ने मकान मालिक के नाम से एक नोटिस भेजा.
⦁ मकान मालिक ने नोटिस नहीं लिया, जिसके बाद में पुलिसकर्मियों ने मकान के दीवार पर नोटिस चस्पा कर दिया.
⦁ नोटिस में बताया गया है कि आम रास्ते पर बना यह जर्जर भवन कभी भी गिर सकता है. इससे दुर्घटना की पूरी संभावना है. इस मकान को रात के समय गिराने के लिए निर्देशित भी किया गया है. जिस की कॉपी नगर पालिका एवं तहसीलदार को भी भेजी गई है.
⦁ नोटिस जारी होने के बाद भी अगर भवन मालिक अपने मकान को नहीं छोड़ता है, तो नगर पालिका जर्जर भवन को तोड़ने की कार्रवाई करेगी. इस पर आने वाला पूरा खर्च भवन मालिक को वहन करना पड़ेगा.

अशोकनगर। नगर में जर्जर भवन अब लोगों की परेशानी का कारण बनने लगे हैं. मानसून आने वाला है, और ऐसे में तेज आंधी एवं हवा चलने का खतरा बना रहता है. जिससे जर्जर भवन के गिरने की आशंका बनी रहती है. वहीं अब खतरे की आशंका को देखते हुए पुलिस ने भवन मालिक को नोटिस जारी किया है. जिसकी कॉपी नगर पालिका एवं एसडीएम को भी भेजी गई है, ताकि इस पर कठोर कार्रवाई की जा सके.

Police issued notice for breaking shabby building
जर्जर हो चुकी इमारत को दिया तोड़ने का निर्देश

ये है पूरा मामला
⦁ शहर की एफओबी के नीचे गांधी रबर इंडस्ट्रीज के पास एक जर्जर भवन है, जो कभी भी गिर सकती है.
⦁ मकान मालिक ने एक बोर्ड लगाया है, जिस पर लिखा गया है कि सावधान यह दीवार पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है. यह कभी भी गिर सकती है. कृपया इसके पास ना आए.
⦁ यह बोर्ड जहां लगा हुआ है. वहां से हर मिनट में लगभग 40 से 50 वाहन एंव पैदल राहगीर निकलते हैं. जिसमें कोई बड़ी दुर्घटना होने का आशंका है.
⦁ लंबे समय से इस जर्जर भवन पर नगरपालिका ने कोई कार्रवाई नहीं की.
⦁ जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेकर कोतवाली टीआई ने मकान मालिक के नाम से एक नोटिस भेजा.
⦁ मकान मालिक ने नोटिस नहीं लिया, जिसके बाद में पुलिसकर्मियों ने मकान के दीवार पर नोटिस चस्पा कर दिया.
⦁ नोटिस में बताया गया है कि आम रास्ते पर बना यह जर्जर भवन कभी भी गिर सकता है. इससे दुर्घटना की पूरी संभावना है. इस मकान को रात के समय गिराने के लिए निर्देशित भी किया गया है. जिस की कॉपी नगर पालिका एवं तहसीलदार को भी भेजी गई है.
⦁ नोटिस जारी होने के बाद भी अगर भवन मालिक अपने मकान को नहीं छोड़ता है, तो नगर पालिका जर्जर भवन को तोड़ने की कार्रवाई करेगी. इस पर आने वाला पूरा खर्च भवन मालिक को वहन करना पड़ेगा.

Intro:अशोकनगर। नगर में जर्जर भवन अब लोगों की परेशानी का कारण बनने लगे हैं. मानसून आने वाला है, और ऐसे में तेज आंधी एवं हवा चलने का खतरा बना रहता है. ऐसे में इस तरह के जर्जर भवन के गिरने की संभावना बनी रहती है.इस पूरे मामले में खतरे की संभावना को देखते हुए पुलिस विभाग ने भवन मालिक को नोटिस जारी किया है. जिसकी कॉपी नगर पालिका एवं एसडीएम को भी भेजी गई है .ताकि इस पर कठोर कार्रवाई की जा सके


Body:इस माह में संभवत मानसूनी बारिश हो सकती है, बारिश के पहले नगरपालिका के क्षतिग्रस्त और जर्जर भवनों को चिन्हित कर उन्हें हटवाने के कार्य किया जाता है. क्योंकि ऐसे भवन गिरने से जान माल का नुकसान होने का खतरा बना रहता है. शहर की एफओबी के नीचे गांधी रबर इंडस्ट्रीज के पास जर्जर भवन के बाहर एक बोर्ड लगा कर भूमि स्वामी ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली. भूमि स्वामी ने एक बोर्ड लगाया है जिस पर लिखा गया है कि सावधान यह दीवार पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है. यह कभी भी गिर सकती है. कृपया इसके पास ना आए, यह बोर्ड जहां लगा हुआ है. वहां से हर मिनट में लगभग 40 से 50 बाहन निकलते हैं. ऐसे में अगर कोई घटना होती है तो उसमें जान-माल के नुकसान की संभावना बनी रहती है. लंबे समय से से जर्जर भवन पर नगरपालिका ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो कोतवाली टीआई पीपी मुदगिल की नजर भ्रमण के दौरान बोर्ड पर पड़ी.तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए संचालक के नाम से एक नोटिस भेजा गया. मकान मालिक द्वारा नोटिस नहीं लिया गया. जिसके बाद में पुलिसकर्मियों ने दीवार पर नोटिस चस्पा कर दिया. नोटिस में उल्लेख किया गया गया कि यह जर्जर भवन आम रास्ते पर बना हुआ है, जिसके गिरने से दुर्घटना की पूरी संभावना बनी रहती है. इस मकान को रात के समय गिराने के लिए निर्देशित भी किया गया है.जिस की कॉपी नगर पालिका एवं तहसीलदार को भी भेजी गई है.


Conclusion:इस मामले में स्थानीय व्यक्ति आनंद राठौर ने बताया कि यह लोगों के आवागमन के लिए एक आम रास्ता है. यहां से 1 मिनट में लगभग 50 से 60 वाहन चालक एवं पैदल राहगीर निकलते हैं. बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर होने के कारण कभी भी गिर सकती है. जिसके कारण यहां एक बड़ी घटना होने का अंदेशा बना रहता है.इस पर प्रशासन को कार्रवाई शीघ्र ही करना चाहिए.
वहीं कोतवाली टीआई पीपी मुद्गल का कहना है नगर भ्रमण के दौरान जब मेरी नजर नजर भवन पर पड़ी तो तत्काल भवन मालिक को नोटिस जारी किया गया. जब मकान मालिक ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया. तो नोटिस को भवन पर चस्पा कर दिया गया है. जिस की कॉपी तहसीलदार एवं नगरपालिका को भेजी गई है.
इस पूरे मामले में नगर पालिका प्रभारी सीएमओ बीड़ी कतरोलिया ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. 8 तारीख को भवन मालिक को नोटिस किया गया था. लेकिन मालिक द्वारा भवन को डिस्मेंटल नहीं कराया गया.इसलिए बुधवार को मकान तोड़ने के लिए भी एक नोटिस और जारी किया गया है.यदि इसके बावजूद भी भवन मालिक अपने मकान को नहीं छोड़ता है. तो नगर पालिका द्वारा जर्जर भवन को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी. इस पर आने वाला पूरा खर्च भवन मालिक को बहन करना पड़ेगा.
बाइट-आनंद राठौर,स्थानीय नागरिक
बाइट-बीडी कतरोलिया ,नगरपालिका प्रभारी सीएमओ
बाइट-पीपी मुदगिल, कोतवाली टीआई
Last Updated : Jun 14, 2019, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.