अशोकनगर। पिपरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर एक बड़ा बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है. इस गिरोह में लगभग 6 सदस्य हैं, जो मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश की सीमाओं से भी जुड़े हुए हैं. गिरोह के छह सदस्यों के पास से पुलिस ने 31 बाइक जब्त की है. जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है.
आरपीएफ थाने में युवक की रहस्यमय तरीके से मौत, चोरी के आरोप में हुआ था अरेस्ट
- पुलिस की टीम को किया जाएगा पुरस्कृत
दरअसल चोर गिरोह को पकड़ने के बाद एसपी रघुवंश भदौरिया ने पत्रकार वार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि इन सदस्यों द्वारा बड़ी संख्या में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. गिरोह के सदस्य झांसी उत्तर प्रदेश से बाइकों को चोरी कर मध्य प्रदेश में बेचने का काम करते थे. हालांकि इन चोरों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. जिसमें अन्य मामले भी सामने आ सकेंगे. जिन पुलिसकर्मियों ने इन्हें पकड़ने में मेहनत की है और पूरी पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.