अशोकनगर। पर्यावरण बचाने के लिए ज्ञान सिंह राजपूत ने अच्छी पहल की शुरुआत की है. उन्होंने लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए पौधे मुफ्त में बांटे हैं. ज्ञान सिंह राजपूत ने पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगवाए हैं. पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी लोगों की खुद की होगी.
ज्ञान सिंह राजूपत ने बताया कि उन्होंने वार्ड वासियों के सामने जब पौधों को सुरक्षित रखने की शर्त रखी तो वो इस बात के लिए तैयार हो गए. लोगों ने आगे आकर पार्षद के साथ वृक्षारोपण किया. पार्षद पति ज्ञान सिंह राजपूत और मोहल्ले वासियों द्वारा पहली बार में 51 पौधे और ट्री गार्ड मकानों के आगे लगाए गए हैं. पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मकान मालिकों को दी गई है. मकान मालिक पौधों की सुरक्षा और पानी की व्यवस्था खुद करेंगे. पौधों की मॉनिटरिंग पार्षद द्वारा समय-समय पर की जाएगी.
पौधे लगाने की पहल का वार्डवासियों ने स्वागत किया है. शहर में सड़क के दोनों ओर किसी भी तरह की हरियाली नहीं थी. पौधे लगने के बाद जहां एक ओर पर्यावरण संतुलित होगा तो वहीं शहर में दाखिल होने वाले बाहरी लोग हरियाली देखकर खुश होंगे.