ETV Bharat / state

बुजुर्ग की हत्या कर 50 बकरियों की लूट - वृद्ध की हत्या

अशोकनगर में एक बुजुर्ग की हत्या कर 50 बकरियों की लूट ली गई, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

murder
परिजनों ने किया हंगामा
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 11:22 AM IST

अशोकनगर। पिपरोद गांव में 55 वर्षीय वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है. सूरेल के जंगल में भैसासुर मंदिर से 3 किलोमीटर दूर वृद्ध का शव मिलने से मामला गरमा गया है. इस घटना के बाद परिजनों ने बकरियों की लूट कर वृद्ध की हत्या करने का आरोप लगाया है.

परिजनों ने किया हंगामा

पिपरोद निवासी भज्जू पाल 7 जनवरी को बकरी चराने के लिए जंगल गया था. लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिवार के लोग महोली चौकी पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन चौकी प्रभारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. बल्कि परिजनों के साथ गाली गलौच भी की गई. जिसके बाद अगले दिन ग्रामीण एवं परिवार जन एकत्रित होकर वृद्ध की तलाश में जंगलों में निकल पड़े. जहां सुरेल गांव के पास जंगलों में भैसासुर मंदिर के नजदीक वृद्ध का शव मिला. शव पर धारदार हथियार से चोट के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे. वृद्ध के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां तीन डॉक्टरों के पैनल एवं वीडियोग्राफी के साथ पीएम प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है.


परिवारजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमें संदेह है क्यों कि महोली चौकी प्रभारी की मिलीभगत से बकरियों की लूट की गई है. क्योंकि 75 बकरियों में से अभी भी 50 बकरी नहीं मिली हैं. वहीं परिवार जनों ने महोली चौकी प्रभारी हरि सिंह तोमर को तत्काल निलंबित करने एवं अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग रखी है.

हालांकि मौके पर पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल ने दोषियों पर कार्रवाई और चौकी प्रभारी को लाइन अटैच करने का आश्वासन दिया है. जिला अस्पताल में परिवारजनों के साथ समाज के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए. जहां उन्होंने पहले चौकी प्रभारी को हटाने एवं हत्या का मामला दर्ज करने की मांग रखी. लेकिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कहने पर उन्होंने शव का पीएम करा लिया है. फिलहाल जांच जारी है.

अशोकनगर। पिपरोद गांव में 55 वर्षीय वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है. सूरेल के जंगल में भैसासुर मंदिर से 3 किलोमीटर दूर वृद्ध का शव मिलने से मामला गरमा गया है. इस घटना के बाद परिजनों ने बकरियों की लूट कर वृद्ध की हत्या करने का आरोप लगाया है.

परिजनों ने किया हंगामा

पिपरोद निवासी भज्जू पाल 7 जनवरी को बकरी चराने के लिए जंगल गया था. लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिवार के लोग महोली चौकी पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन चौकी प्रभारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. बल्कि परिजनों के साथ गाली गलौच भी की गई. जिसके बाद अगले दिन ग्रामीण एवं परिवार जन एकत्रित होकर वृद्ध की तलाश में जंगलों में निकल पड़े. जहां सुरेल गांव के पास जंगलों में भैसासुर मंदिर के नजदीक वृद्ध का शव मिला. शव पर धारदार हथियार से चोट के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे. वृद्ध के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां तीन डॉक्टरों के पैनल एवं वीडियोग्राफी के साथ पीएम प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है.


परिवारजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमें संदेह है क्यों कि महोली चौकी प्रभारी की मिलीभगत से बकरियों की लूट की गई है. क्योंकि 75 बकरियों में से अभी भी 50 बकरी नहीं मिली हैं. वहीं परिवार जनों ने महोली चौकी प्रभारी हरि सिंह तोमर को तत्काल निलंबित करने एवं अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग रखी है.

हालांकि मौके पर पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल ने दोषियों पर कार्रवाई और चौकी प्रभारी को लाइन अटैच करने का आश्वासन दिया है. जिला अस्पताल में परिवारजनों के साथ समाज के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए. जहां उन्होंने पहले चौकी प्रभारी को हटाने एवं हत्या का मामला दर्ज करने की मांग रखी. लेकिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कहने पर उन्होंने शव का पीएम करा लिया है. फिलहाल जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.