ETV Bharat / state

पीएम आवास की पहली किश्त भी नहीं मिली, लेकिन हितग्राही के घर पहुंचा दिल्ली से बधाई पत्र - ashok nagar news

अशोकनगर में जिस हितग्राही को आवास की पहली किश्त ही नहीं मिली, उसके पास दिल्ली से आवास बनने का बधाई पत्र पहुंच गया है. जिसे देखकर हितग्राही भी अचरज में पड़ गया.

पीएम आवास में फर्जीवाड़ा
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 12:03 PM IST

अशोकनगर। पीएम आवास में फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आए, लेकिन शाढ़ौरा में जो मामला देखने को मिला है, वो मॉनिटरिंग पर सीधा सवाल खड़ा करता है. जिस हितग्राही को आवास की पहली किश्त ही नहीं मिली, उसके पास दिल्ली से आवास बनने का बधाई पत्र पहुंच गया है. इसे देखकर हितग्राही भी अचरज में पड़ गया.

पीएम आवास में फर्जीवाड़ा

आवास की किश्त में फर्जीवाड़े की आशंका पर हितग्राही ने जनसुनवाई में एडीएम डॉक्टर अनुज रोहतगी को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया और पहली किश्त दिलाने की मांग की है. पीड़ित शाढ़ौरा में वार्ड क्रमांक चार के खड़िया मोहल्ले में रहता है. जिसने पीएम आवास के लिए नगर पंचायत शाढ़ौरा में आवेदन किया था, लेकिन पीएम आवास की एक भी किश्त उसे नहीं मिली, वहीं कुछ दिन पहले ही दिल्ली से एक बधाई पत्र पहुंचा है. इस पत्र में पीएम आवास बनने पर उसे बधाई दी गई. पत्र को देखकर हितग्राही और उसका परिवार चौंक गया. इस मामले में गड़बड़ी की आशंका को लेकर हितग्राही के बेटे ने जनसुनवाई में शिकायत की है.

बधाई पत्र में लिखा है-

प्रिय लाभार्थी, पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान बनने पर आपको बधाई, एक पक्का घर परिवार के लिए न केवल छत प्रदान करता, बल्कि आत्म सम्मान और सामाजिक उत्थान के रूप में जीवन में बदलाव लाता है. मुझे विश्वास है कि योजना के तहत आवास को आप स्वच्छ रखेंगे, कचरा निष्पादन, जल प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण व वृक्षारोपण की ओर विशेष ध्यान देंगे.

अशोकनगर। पीएम आवास में फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आए, लेकिन शाढ़ौरा में जो मामला देखने को मिला है, वो मॉनिटरिंग पर सीधा सवाल खड़ा करता है. जिस हितग्राही को आवास की पहली किश्त ही नहीं मिली, उसके पास दिल्ली से आवास बनने का बधाई पत्र पहुंच गया है. इसे देखकर हितग्राही भी अचरज में पड़ गया.

पीएम आवास में फर्जीवाड़ा

आवास की किश्त में फर्जीवाड़े की आशंका पर हितग्राही ने जनसुनवाई में एडीएम डॉक्टर अनुज रोहतगी को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया और पहली किश्त दिलाने की मांग की है. पीड़ित शाढ़ौरा में वार्ड क्रमांक चार के खड़िया मोहल्ले में रहता है. जिसने पीएम आवास के लिए नगर पंचायत शाढ़ौरा में आवेदन किया था, लेकिन पीएम आवास की एक भी किश्त उसे नहीं मिली, वहीं कुछ दिन पहले ही दिल्ली से एक बधाई पत्र पहुंचा है. इस पत्र में पीएम आवास बनने पर उसे बधाई दी गई. पत्र को देखकर हितग्राही और उसका परिवार चौंक गया. इस मामले में गड़बड़ी की आशंका को लेकर हितग्राही के बेटे ने जनसुनवाई में शिकायत की है.

बधाई पत्र में लिखा है-

प्रिय लाभार्थी, पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान बनने पर आपको बधाई, एक पक्का घर परिवार के लिए न केवल छत प्रदान करता, बल्कि आत्म सम्मान और सामाजिक उत्थान के रूप में जीवन में बदलाव लाता है. मुझे विश्वास है कि योजना के तहत आवास को आप स्वच्छ रखेंगे, कचरा निष्पादन, जल प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण व वृक्षारोपण की ओर विशेष ध्यान देंगे.

Intro:अशोकनगर। पीएम आवास में फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आए लेकिन शाढ़ौरा में जो मामला देखने को मिला है. उससे मॉनीटरिंग पर सीधा सवाल खड़ा कर होते दिखाई दे रहे हैं. जिस हितग्राही को आवास की पहली ही किश्त नहीं मिली उसके पास दिल्ली से आवास बनने का बधाई पत्र पहुंच गया. जिसे देखकर हितग्राही भी अचरज में पड़ गया,आवास की किश्त में फर्जीवाड़े की आशंका पर जनसुनवाई में एडीएम डॉ.अनुज रोहतगी को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया और पहली किश्त दिलाने की मांग की गई.
Body:दरअसल रसीद पुत्र बहादुर शाढ़ौरा के वार्ड 4 खड़िया मोहल्ला में रहता है. जिसने पीएम आवास के लिए नगर पंचायत शाढ़ौरा में आवेदन किया था, लेकिन पीएम आवास की एक भी किश्त नहीं मिली. अपने परिवार के साथ किश्त आने के इंतजार में कच्चे मकान में रह रहा है. जिसके पास कुछ दिन पहले संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक पीएम आवास योजना शहरी दिल्ली से बधाई पत्र पहुंचा. जिसमें पीएम आवास बनने पर उसे बधाई दी गई. बधाई पत्र को देखकर हितग्राही और उसका परिवार चौक गया. इस मामले में गड़बड़ी की आशंका को लेकर हितग्राही के बेटे ने जनसुनवाई में शिकायत की.
Conclusion:बधाई पत्र में ये लिखा-
प्रिय लाभार्थी, पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने पर मैं आपको बधाई देता हूं. एक पक्का घर परिवार के लिए न केवल छत प्रदान करता, बल्कि आत्म सम्मान और सामाजिक उत्थान के रूप में जीवन में बदलाव लाता है. मुझे विश्वास है कि योजना के तहत आवास को आप स्वच्छ रखेंगे कचरा निष्पादन, जल प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण व वृक्षारोपण की ओर विशेष ध्यान देंगे
बाइट-पीड़ित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.