अशोकनगर। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई. जिसमें 13 अप्रैल से लगने वाले लॉकडाउन को रद्द कर दिया गया. तीन दिनों तक लोगों की दिनचर्या देखने के बाद अगला महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा.
सब्जी मंडी रहेंगी बंद
आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में जिले के अधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक सहित विधायक भी मौजूद रहे. जिसमें 13 तारीख से लगने वाले लॉकडाउन को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. वहीं शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने की निर्देश दिए गए हैं. जिसमें सब्जी मंडी भी बंद रखी जाएगी. क्योंकि सब्जी मंडी खोलने से अधिक भीड़भाड़ होने की संभावना बनी रहती है.
शहर की स्थिति पर रखी जाएगी नजर
विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने बताया कि इन तीन दिनों में शहर की स्थिति पर नजर रखेंगे. यदि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क अनिवार्य लगाने का कदम नहीं उठाया तो आगे कठोर निर्णय लिया जाएगा. जिसमें लॉकडाउन जैसी स्थित अनिवार्य होगी. पिछले एक साल में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का आंकड़ा सामने आया है.
बेअसर कोरोना कर्फ्यू : पिछले 24 घंटे में 40 मौतें, 8998 नए मामले
नवंबर 2020 में 318 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जबकि हाल ही में अप्रैल माह में 12 दिन में ही वह रिकॉर्ड भी टूट चुका है. जिसमें 362 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. सोमवार को आई रिपोर्ट में शहर भर में 122 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है.