अशोकनगर। जिले के चंदेरी में पिछले कुछ महीनों में चोरी की कई बड़ी वारदात हुई है. जिनका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया जिससे व्यापारियों सहित आमजन में जबर्दस्त आक्रोश है. व्यापारी एसोसिएशन चोरी की घटनाओं के विरोध में पिछले पांच दिनों से धरना दे रहे थे. जिसे पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने खत्म कराया. उन्होंने व्यापारी संघ को आश्वासन दिया है कि पंद्रह दिनों के अंदर सभी चोरों को पकड़ा जाएगा.
दरअसल, सदर बाजार स्थित अजय सोनी की दुकान से लगभग साढ़े आठ लाख रुपये की चोरी हो गई थी. जभी से सराफा एसोसिएशन में आक्रोश व्याप्त है जो इतने लंबे समय तक चोर न पकडे जाने से और बढ़ गया. जिसके बाद सराफा एसोसिएशन चंदेरी के सभी व्यापारी सदर बाजार में अनशन पर बैठ गए.
इस दौरान आंदोलन स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पिड़ित परिवार से बातचीत की और मामले के शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर मौजूद क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह चौहान ने पिड़ित परिवार को बीस हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की. मौके पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लक्ष्मी सिंह थाना प्रभारी संजीव तिवारी भी मौजूद थे.