अशोकनगर। दिव्यांग छात्र- छात्राओं को मोटिवेट करने के लिए और शासकीय प्रणाली समझाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट भवन का विजिट कराया गया. जहां अपर कलेक्टर अनुज रोहतगी ने छात्रों को कलेक्ट्रेट घुमाया और सरकारी कार्यप्रणाली को भी समझाया गया. इसी दौरान कांग्रेस विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने बच्चों के साथ डांस भी किया.
कलेक्टर मंजू शर्मा और विधायक जजपाल सिंह जज्जी की पहल पर बापू विद्यालय परिसर में स्थित मूक बधिर आवासीय छात्रावास में रहने वाले बच्चों को शिक्षकों द्वारा कलेक्ट्रेट भवन का भ्रमण कराया गया. इस दौरान बच्चों को कलेक्टर की कुर्सी पर भी बैठाया गया. कलेक्टर की कुर्सी पर बैठने के बाद बच्चों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए.
मूक बधिर छात्रों ने बताया कि, शिक्षा व्यवस्था में सुधार और बैंकों के बाहर लगने वाली लंबी- लंबी लाइनों को व्यवस्थित करने की जरूरत है. छात्रों का कहना है कि, लाइन में लगने के कारण लोगों को बहुत परेशानियां आती हैं. इसके बाद अपर कलेक्टर अनुज रोहतगी ने बच्चों को कलेक्टर कोर्ट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य कार्यालयों का भ्रमण कराया.
छात्रावास पहुंचने के बाद में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम के समापन पर बच्चों के साथ विधायक जपाल सिंह जज्जी ने जमकर डांस किया. कलेक्टर मंजू शर्मा ने बताया कि, बच्चों को मोटिवेट करने के लिए यह आयोजन किया गया. मंजू शर्मा का कहना है कि, इस कार्यक्रम से बच्चे काफी उत्साहित नजर आए.