ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह को कोई काम नहीं इसलिए निर्वाचन आयोग में कर रहे झूठी शिकायतें: अरविंद भदौरिया - mp by poll

मध्यप्रदेश की विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को होना है. चुनाव की तारीख को देखते हुए, विधानसभा क्षेत्रों में नेताओं की आवाजाही तेज हो गई है. इसी कड़ी में मंत्री अरविंद भदौरिया अशोक नगर विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

minister arvind bhadoriya
अरविंद भदौरिया
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 12:27 PM IST

अशोकनगर। प्रदेश की 28 विधानसीटों पर होने वाले उपचुनाव में अशोकनगर विधनासभा सीट भी शामिल हैं. ऐसे में बीजेपी सरकार में मंत्री अरविंद भदौरिया अशोकनगर पहुंचे, और प्रेंस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरन मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दिग्विजय सिंह की तुलना सांड से की. इतना ही नहीं उन्होंने दिग्विजय सिंह को बंटाधार की उपाधि भी दे दी.

दिग्विजय सिंह को बंटाधार की उपाधि दी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री अरविंद भदौरिया दिग्विजय सिंह द्वारा राज्य चुनाव आयोग में की गई शिकायत पर टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि दिग्विजय सिंह को कोई पूछ नहीं रहा है, और न ही किसी सभा में उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है. अब वे खाली बैठे हैं, बड़े आदमी हैं 10 साल मुख्यमंत्री रहे, अब क्या करें, उन्हें कोई काम नहीं है. इसलिए निर्वाचन आयोग में जाकर झूठी शिकायतें कर रहे हैं. जिससे मीडिया में उनका स्थान बना रहे.

खाली बैठे हैं दिग्विजय

दिग्विजय को चुनाव से दूर रखा जा रहा

उन्होंने कहा कि जहां पर वे जीत जाते हैं, वहां निर्वाचन आयोग सही है, और जहां चुनाव हार जाते हैं, तो पूरा ठीकरा निर्वाचन आयोग पर फोड़ देते हैं, कांग्रेस ने प्रशांत किशोर और उनकी टीम से सर्वे कराया है, जिसमें यह निकल कर आया कि अगर दिग्विजय सिंह का चेहरा दिखेगा, तो जिस तरह बैल बिचक जाता है. वैसे ही जनता भी उन्हें देखकर बिचक जाएगी. उन्होंने दिग्विजय सिंह को बंटाधार की संज्ञा देते हुए कहा कि इसी कारण से उन्हें पूरे चुनाव से दूर रखा जा रहा है.

कमल के फूल पर बटन दबाकर जनता देगी जवाब

वहीं दिनेश गुर्जर द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर भूखे-नंगे के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि अगर कोई गरीब है, तो क्या वह राजनीति नहीं कर सकता. यह सिर्फ दिनेश गुर्जर अकेले की बात नहीं, यह कांग्रेस पार्टी की ही मानसिकता है कि कोई गरीब आदमी ऊपर उठकर न जा पाए. जो मजाक इन्होंने उड़ाया है, उसका जवाब जनता 3 नवंबर को कमल के फूल पर बटन दबाकर देगी. जिस तरह के बयान मीडिया में आ रहे हैं, कांग्रेस नेताओं के यही इनका मूल चरित्र है. इस तरह की राजनीति सही नहीं है.

ये भी पढ़ें- एमपी उपचुनाव: वोट काटने के लिए बरसाती मेंढक की तरह खड़े हो जाते हैं प्रत्याशी - नरेंद्र सिंह तोमर

ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में 10वें नंबर पर होने की बात पर मंत्री भदौरिया ने कहा कि हर बार मेरा नाम भी इस सूची में होता है लेकिन इस बार नहीं है. पहले 40 लोगों की सूची होती थी इस बार कोविड-19 के कारण 30 लोगों की सूची बनाई गई है, तो इस बार मेरा नाम नहीं है. यह पार्टी की कार्य पद्धति है इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते. हां, ज्योतिरादित्य सिंधिया जी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. यह पार्टी की पद्धति है कि उनको कहां रखना है और कहां नहीं.

इमरती देवी ने कहा तो सही ही होगा

वहीं मंत्री इमरती देवी द्वारा विधायकों को मिलते थे पांच लाख रुपए वाले बयान पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इस बयान से पता चला है कि कांग्रेस सरकार में वसूली अभियान चलाया जाता था. उनमें से जो सिंधिया गुट के विधायक थे उन्हें छोड़कर पैसों का बंदरबांट किया जाता था. उन्होंने कहा कि सिंधिया गुट के लोग यह पैसा नहीं लेते थे. लेकिन इमरती देवी कांग्रेस में थी. इसलिए बात सही होगी, जब कहा है तो सही ही होगा.

ये भी पढ़ें- उज्जैन: जहरीली शराब मामले की SIT कर रही जांच,जिला प्रशासन कर रही ताबड़तोड़ गिरफ्तारी

जहरीली शराब पीने से मजदूरों की मौत के मामले में मंत्री भदौरिया ने कहा कि माफिया राज कांग्रेस सरकार के टाइम में खड़ा हुआ था. लेकिन जो घटना हुई है, वे बेहद गंभीर है. इसमें किसी भी पार्टी किसी भी दल के लोगों को नहीं बख्शा जाएगा, कठोर कार्रवाई की जाएगी.

अशोकनगर। प्रदेश की 28 विधानसीटों पर होने वाले उपचुनाव में अशोकनगर विधनासभा सीट भी शामिल हैं. ऐसे में बीजेपी सरकार में मंत्री अरविंद भदौरिया अशोकनगर पहुंचे, और प्रेंस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरन मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दिग्विजय सिंह की तुलना सांड से की. इतना ही नहीं उन्होंने दिग्विजय सिंह को बंटाधार की उपाधि भी दे दी.

दिग्विजय सिंह को बंटाधार की उपाधि दी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री अरविंद भदौरिया दिग्विजय सिंह द्वारा राज्य चुनाव आयोग में की गई शिकायत पर टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि दिग्विजय सिंह को कोई पूछ नहीं रहा है, और न ही किसी सभा में उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है. अब वे खाली बैठे हैं, बड़े आदमी हैं 10 साल मुख्यमंत्री रहे, अब क्या करें, उन्हें कोई काम नहीं है. इसलिए निर्वाचन आयोग में जाकर झूठी शिकायतें कर रहे हैं. जिससे मीडिया में उनका स्थान बना रहे.

खाली बैठे हैं दिग्विजय

दिग्विजय को चुनाव से दूर रखा जा रहा

उन्होंने कहा कि जहां पर वे जीत जाते हैं, वहां निर्वाचन आयोग सही है, और जहां चुनाव हार जाते हैं, तो पूरा ठीकरा निर्वाचन आयोग पर फोड़ देते हैं, कांग्रेस ने प्रशांत किशोर और उनकी टीम से सर्वे कराया है, जिसमें यह निकल कर आया कि अगर दिग्विजय सिंह का चेहरा दिखेगा, तो जिस तरह बैल बिचक जाता है. वैसे ही जनता भी उन्हें देखकर बिचक जाएगी. उन्होंने दिग्विजय सिंह को बंटाधार की संज्ञा देते हुए कहा कि इसी कारण से उन्हें पूरे चुनाव से दूर रखा जा रहा है.

कमल के फूल पर बटन दबाकर जनता देगी जवाब

वहीं दिनेश गुर्जर द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर भूखे-नंगे के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि अगर कोई गरीब है, तो क्या वह राजनीति नहीं कर सकता. यह सिर्फ दिनेश गुर्जर अकेले की बात नहीं, यह कांग्रेस पार्टी की ही मानसिकता है कि कोई गरीब आदमी ऊपर उठकर न जा पाए. जो मजाक इन्होंने उड़ाया है, उसका जवाब जनता 3 नवंबर को कमल के फूल पर बटन दबाकर देगी. जिस तरह के बयान मीडिया में आ रहे हैं, कांग्रेस नेताओं के यही इनका मूल चरित्र है. इस तरह की राजनीति सही नहीं है.

ये भी पढ़ें- एमपी उपचुनाव: वोट काटने के लिए बरसाती मेंढक की तरह खड़े हो जाते हैं प्रत्याशी - नरेंद्र सिंह तोमर

ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में 10वें नंबर पर होने की बात पर मंत्री भदौरिया ने कहा कि हर बार मेरा नाम भी इस सूची में होता है लेकिन इस बार नहीं है. पहले 40 लोगों की सूची होती थी इस बार कोविड-19 के कारण 30 लोगों की सूची बनाई गई है, तो इस बार मेरा नाम नहीं है. यह पार्टी की कार्य पद्धति है इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते. हां, ज्योतिरादित्य सिंधिया जी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. यह पार्टी की पद्धति है कि उनको कहां रखना है और कहां नहीं.

इमरती देवी ने कहा तो सही ही होगा

वहीं मंत्री इमरती देवी द्वारा विधायकों को मिलते थे पांच लाख रुपए वाले बयान पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इस बयान से पता चला है कि कांग्रेस सरकार में वसूली अभियान चलाया जाता था. उनमें से जो सिंधिया गुट के विधायक थे उन्हें छोड़कर पैसों का बंदरबांट किया जाता था. उन्होंने कहा कि सिंधिया गुट के लोग यह पैसा नहीं लेते थे. लेकिन इमरती देवी कांग्रेस में थी. इसलिए बात सही होगी, जब कहा है तो सही ही होगा.

ये भी पढ़ें- उज्जैन: जहरीली शराब मामले की SIT कर रही जांच,जिला प्रशासन कर रही ताबड़तोड़ गिरफ्तारी

जहरीली शराब पीने से मजदूरों की मौत के मामले में मंत्री भदौरिया ने कहा कि माफिया राज कांग्रेस सरकार के टाइम में खड़ा हुआ था. लेकिन जो घटना हुई है, वे बेहद गंभीर है. इसमें किसी भी पार्टी किसी भी दल के लोगों को नहीं बख्शा जाएगा, कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.