अशोकनगर। जिले के चंदेरी में पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे सराफा व्यापारियों ने आज एसपी और विधायक के आश्वासन देने के बाद धरना खत्म कर दिया है, लेकिन व्यापारियों का सांकेतिक धरना अभी भी जारी रहेगा.
दरअसल, चंदेरी में पिछले कुछ महीनों से चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, हाल ही में कुछ दिनों पहले चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें एक ज्वेलरी शॉप से करीब 8 लाख से भी अधिक के माल पर हाथ साफ कर लिया था. जिसके बाद पुलिस अभी तक चोरों को नहीं पकड़ पाई. ऐसे में नाराज सराफा व्यापारी पिछले चार दिनों से पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे हुये थे.
बता दें कि शुक्रवार को सभी व्यापारियों ने बाजार बंद रख कर अपना विरोध जताया जिसके बाद शनिवार को एस पी और विधायक धरना स्थल पर पहुचें. जहां एस पी ने चोरों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिया और साथ ही चोरों पर दस हजार के इनाम की घोषणा भी की.