अशोकनगर। चंदेरी तहसील के इमलिया गांव में तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी लगने के बाद वन विभाग के साथ डीएफओ अंकित पांडे ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद उसका दाह संस्कार किया जाएगा. फिलहाल वन विभाग ने पंचनामा कराकर घटना स्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.
डीएफओ अंकित पांडे का कहना है कि मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया है. किसान के मुताबिक बागड़ में फंसने के कारण तेंदुए की मौत बताई जा रही है. मौके पर साक्ष्यों को जुटाकर विभाग जांच करेगा. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
इमलिया गांव के किसान शोभाराम ने अपने खेत में जानवरों की रोकथाम के लिए बागड़ लगाई थी. जिसमें फंसने के कारण तेंदुए की मौत हो गई. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है. हालांकि विभाग अभी इस मामले में जांच कर रहा है कि तेंदुए के मौत का असली कारण क्या है.