अशोकनगर। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगातार कांग्रेस हमलावर है. ग्वालियर में सिंधिया ट्रस्ट के द्वारा जमीन अपने नाम कराए जाने को लेकर लगातार कांग्रेस सिंधिया को भू-माफिया साबित करने में लगी हुई है. इसके अलावा कांग्रेस सिंधिया पर जनता के मेंडेड को बेचने का आरोप भी लगाती आई है. इन आरोपों का जवाब देते राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ दिग्विजय समेत कांग्रेस पर निशाना साधा है.
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जितनी संपत्ति है, उससे ज्यादा के महल में सिंधिया रहते हैं. कांग्रेस बिकने की बात करती है. कैलाश विजयवर्गीय ने ये बयान शहर के तुलसी पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान दिया.
कांग्रेस का आरोप
तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा सिंधिया एजुकेशन सोसाइटी को 146 एकड़ भूमि 99 साल के लिए 100 रुपए टोकन मनी पर लीज पर दी गई. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सिंधिया पर लगातार हमलावर है. कांग्रेस का आरोप है कि, सिंधिया जब भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलते थे, तो उनके पास ग्वालियर या इस अंचल से जुड़े कोई विकास कार्य का मुद्दा नहीं होता था. केवल सिंधिया ट्रस्ट के नाम जमीन नामांतरण और अपने पसंदीदा अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का मसला ही होता था. जब कमलनाथ ने सिंधिया के जमीन नामांतरण के कार्यों को करना बंद कर दिया, तो वो अपने 22 विधायकों के साथ पार्टी से अलग हो गए.