अशोकनगर। किसान कर्जमाफी के वादों को पूरा नहीं करने के विरोध में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने कृषि उपज मंडी परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही किसानों ने कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें 12 सूत्रीय मांगों को 7 दिन के अंदर पूरा करने की बात कही गई. इसके साथ ही समय सीमा में मांगे पूरी नहीं होने पर भारतीय किसान संघ ने प्रशासन और सरकार को उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री जगराम सिंह का कहना है कि कांग्रेस ने सरकार बनने से पहले अपने वचन पत्र में 10 दिन के अंदर किसानों का 2 लाख तक कर्जा माफ करने की बात कही थी. लेकिन सरकार बनने से के बाद अभी तक किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया. लगातार बैंक के अधिकारी किसानों से वसूली करने का दबाव बना रहे हैं. खाद बीज के लिए जब किसान सोसायटी पर जाता है, तो उससे नो ड्यूज मांगा जाता है, जिसके कारण किसानों को परेशान होना पड़ रहा है. इसके साथ ही गेहूं खरीदी की बोनस राशि और सोयाबीन के भावंतर की राशि ₹500 प्रति कुंटल किसानों के खाते में जल्द डाली जाए.
बैतूल में किसान संघ बैनर तले किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
बैतूल किसान संघ के बैनर तले किसानों ने आज जिला कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने मौजूदा प्रदेश कांग्रेस सरकार को जमकर नारेबाजी की. वहीं किसानों के इस सांकेतिक आंदोलन को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम भी किये गए थे. किसानों का कहना है कि कांग्रेस की सरकार ने 2 लाख का कर्ज माफ नहीं किया है, जिसकी वजह से वे खाद-बीज नहीं ले पा रहे हैं. यहां तक की कर्ज माफी के चक्कर मे किसानों की केसीसी का लोन तक अटक गया है.
खरगोन और धार में भी भारतीय किसान संघ ने किया धरना प्रदर्शन
इसी कड़ी में भारतीय किसान संघ ने धार के त्रिमूर्ति चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया और धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ को ज्ञापन सौंपने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां किसान संघ के लोगों ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद किसानों ने अपर कलेक्टर एसडीएम विजय सिंह राय को ज्ञापन सौंपा. किसानों की ऋण माफी योजना के फायदा ओर सोयाबीन बोनस के साथ विभिन्न मांगों को जल्द निराकरण करने की मांग की.