अशोकनगर। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में एक बड़ी वारदात का खुलासा हुआ है. अशोकनगर के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हारूखेड़ी गांव में दो भाइयों ने मिलकर अपने छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दिये. ये घटन 8 दिन पहले की है, जिसका खुलासा गुरुवार को पुलिस ने किया है.
बता दें कि बहादुरपुर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई थी, जब हारुखेड़ी गांव में एक हत्या का मामला सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश तो, जांच में सामने आया कि जमीनी विवाद को लेकर भाइयों में विवाद हो गया था. 8 दिन पहले आरोपी देवी सिंह ने अपने साले के साथ रात के समय अपने ही छोटे भाई शील कुमार की हत्या दी और रात को ही शव को नाले के पास दफना दिया.
वहीं इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब मृतक की मां ने बुधवार की शाम को बहादुरपुर थाना में जाकर अपने छोटे बेटे की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की थी तो उसने अपने बड़े बेटे पर ही हत्या का शक जताया था. इसके बाद पुलिस ने देवीसिंह से पूछताछ की तो इसने अपने ही भाई की हत्या करने की वारदात को कबूल कर ली. और पूरे हत्या के बारे पुलिस को विस्तार से बताया.