अशोकनगर। जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा एक महिला मरीज का एक्स-रे कराने के लिए दिव्यांग पति को कमीशन के लिए निजी पैथोलॉजी पर भेजने का मामला सामने आया है, जबकि जिला अस्पताल में एक्स-रे की सभी सुविधाऐं मौजूद हैं.
वीना की रहने वाली शिवरानी धानुक जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती है. तीन दिन पहले घर पर गिर जाने के कारण उसके कमर में फैक्चर आ गया था. आसपास के लोगों के बताने पर पति गजराज उसे लेकर अशोकनगर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती करा लिया गया.
यह है पूरा मामला
गजराज ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ राजकुमार जैतवार ने चेकअप कर उसकी कमर का एक्स-रे कराने की बात कही. उसने जिला अस्पताल में ही एक्सरे कराकर डाक्टर जैतवार को दिखाया. डॉक्टर द्वारा एक्स-रे में धुंधलापन आने की बात कहकर जिला अस्पताल के पर्चे पर ही एडवांस पैथोलॉजी पर एक्सरे कराने को कहा. जिसके बाद वह अपनी पत्नी को स्ट्रेचर पर रखकर पैथोलॉजी ले गया और 6 सौ रुपए खर्च करके एक्सरे करवाया.
जब गजराज अपनी पत्नी को स्ट्रेचर पर लेकर पैथोलॉजी सेंटर पहुंचा इसी दौरान इस मामले पर ईटीवी भारत संवाददाता की नजर पड़ी और मामला प्रकाश में आया. मामले पर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ एसएस छारी ने कहा कि अस्पताल में एक्स-रे की मशीनें अच्छे से काम कर रही हैं. जिसमें किसी भी तरह का कोई भी धुंधलापन नहीं आता है. अगर डॉक्टर द्वारा लापरवाही की गयी है तो स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.
मामले की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर मंजू शर्मा ने लापरवाही के लिए सिविल सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ को नोटिस जारी करते हुए मामले की जांच के लिए सीएमएचओ को निर्देशित भी किया गया हैं.