अशोकनगर। जिला मुख्यालय की बहादुरपुर तहसील से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का मामला सामने आया है. बहादुरपुर के वार्ड क्रमांक 8 में मंडी मोहल्ला पर सालों से इंदौर में काम करने वाला मजदूर अपने परिवार के साथ घर आया था. जिसका परिवार सहित मेडिकल चेकअप भी कराया गया था. लेकिन बाद में 14 तारीख को युवक के घर के सात सदस्यों की जांच की गई.
14 मई को जिला मुख्यालय पर लिए गए सैंपल की रिपोर्ट जब 19 मई को सामने आई तो उनमें से 40 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई. जिससे प्रशासन हरकत में आया और मंडी मोहल्ला को पूरी तरीके से ब्लॉक कर दिया.
साथ ही वार्ड नंबर 8 के आसपास 3 किलोमीटर तक कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. सभी के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी और इंदौर से आए सभी सदस्यों को अशोकनगर जिला मुख्यालय पर क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही घर के सभी सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं.
बहादुरपुर तहसील समेत मुंगावली तहसील को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. अशोकनगर जिला में 2 महीने में ये चौथा मामला कोरोना वायरस का सामने आया है. जिसमें एक महिला की भोपाल में ही मृत्यु हो गई थी. प्रशासन ने सभी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोरोना पॉजिटिव के घर पहुंचकर उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी भी जुटाई. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीज के आस-पास सेनेटाइजर और दवाओं का छिड़काव भी कराया गया.