अशोकनगर। नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पांच लाख की कीमत से पहला पिंक टॉयलेट बनाया गया है. जिसका लोकार्पण विधायक जजपाल सिंह जज्जी और कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा करेंगे.
शासकीय कन्या स्कूल में लगभग 6 महीने पहले विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने निरीक्षण किया था. जिसमें उन्होंने निरीक्षण में गंदगी से भरे टॉयलेट देखे, जब इस संबंध में विधायक ने स्कूल की छात्राओं से पूछा तो उन्होंने टॉयलेट को लेकर साफ सफाई नहीं होने की शिकायत की. जिसके बाद विधायक ने गंभीरता से इस मामले को लेते हुए पूरे ही विद्यालय की कायाकल्प करने का संकल्प लिया.
उन्होंने नगर पालिका CMO शमशाद पठान को निर्देश दिए कि शिक्षा की जो राशि नगर पालिका में जमा है, उससे स्कूल का जीर्णोद्धार कराया जाए. इसी दौरान विधायक जज्जी और कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा की पहल पर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पिंक टॉयलेट का निर्माण भी कराया गया.
कॉलेज प्राचार्य राजेश शर्मा ने बताया कि विधायक के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा यह निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए गए थे. पिंक टॉयलेट का निर्माण कराया गया है, इस तरह की टॉयलेट प्रदेश में पहली उपलब्धि है.