अशोकनगर। 11 अक्टूबर को कचनार में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आम सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान को 'भूखा नंगा' कहने वाले कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर पर कचनार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. अशोक नगर एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, राजपुर में आमसभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लेकर अशोभनीय भाषा का प्रयोग दिनेश गुर्जर द्वारा किया गया था. जिस पर एफएसटी टीम प्रभारी आयुष वर्मा ने एक लिखित आवेदन दिया, जिसके आधार पर कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के खिलाफ कचनार थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया है.
ग्वालियर में दिनेश गुर्जर के खिलाफ धरना प्रदर्शन
कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के खिलाफ ग्वालियर के महाराज बाड़े पर एक विरोध सभा का आयोजन किया गया. विरोध सभा में मौजूद बीजेपी नेताओं ने कहा कि, कांग्रेस ने जिस तरह मुख्यमंत्री के बारे में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे प्रदेश के उन सभी लाखों करोड़ों लोगों का अपमान हुआ है.
बता दे कि, कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे के पक्ष में आम सभा को संबोधित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ग्राम राजपुर पहुंचे थे. जहां उनके साथ किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने भी आम सभा को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने कमलनाथ को उद्योगपति एवं शिवराज सिंह चौहान को भूखा-नंगा कहा था. कचनार थाने में दिनेश गुर्जर पर आचार संहिता का उल्लंघन करने एवं अमर्यादित टिप्पणी का मामला पंजीबद्ध किया गया है.