अशोकनगर। दो दिन पहले इसी मामले में बीजेपी प्रत्याशी के भाई शीतल सिंह एवं भाजपा नेता प्रताप भान सिंह यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. शिकायत के बाद अब बीजेपी प्रत्याशी पर भी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि नवमी के दिन कार्यालय का शुभारंभ किया जा रहा था. इसी दौरान कन्या पूजन का कार्यक्रम रखा गया और बाद में लाडली बहनों को भी सम्मानित करते हुए उन्हें भेंटस्वरूप रुपए दिए गए. FIR BJP Candidate Jajji
प्रत्याशी के भाई सहित दो पर भी केस : इस मामले में शिकायत के बाद प्रथम दृष्टया प्रत्याशी के भाई शीतल सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रताप भान सिंह यादव पर मामला दर्ज किया गया था. लेकिन बाद में कांग्रेस पार्षद की शिकायत के बाद इसमें भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी पर भी कोतवाली में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. रिटर्निंग ऑफिसर अनिल बनवरिया ने बताया कि कांग्रेस पार्षद ने पेन ड्राइव में वीडियो एवं लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी. जिसमें वीडियो की जांच करने के बाद शिकायत को आधार बनाते हुए कोतवाली पुलिस को पत्र भेजकर मामला दर्ज कराया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कांग्रेस प्रत्याशी ने शिकायत से किया इनकार : इस मामले में कोतवाली टीआई नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि रिटर्निंग ऑफिसर के पत्र के आधार पर भाजपा प्रत्याशी के भाई शीतल सिंह एवं प्रतापभान सिंह यादव पर मामला दर्ज कर लिया गया था. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर का दूसरा पत्र भी प्राप्त हुआ है. जिसके आधार पर भाजपा प्रत्याशी जसपाल सिंह जज्जी पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि इन सभी शिकायतों के बाद जब इस संबंध में कांग्रेस प्रत्याशी से पूछा गया, तो उनका कहना है कि मैंने किसी भी तरह की कोई शिकायत ना तो कोतवाली में दर्ज की है और ना ही किसी ऐप पर की. इस तरह फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी एक षड्यंत्र है, जिसकी जांच होनी चाहिए. FIR BJP Candidate Jajji