अशोकनगर। किसान संघ के पदाधिकारियों ने रविवार को सांसद केपी यादव के घर पहुंचकर जिले में सोयाबीन एडिशनल डिलीवरी सेंटर बनाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. किसानों ने अपनी समस्याएं सांसद को बताई. सांसद ने किसानों की समस्याओं का जल्द निराकरण करने का भरोसा दिया है.
किसान संघ के पदाधिकारी ने बताया की अशोकनगर अनाज मंडी चना,गेहूं एवं सोयाबीन के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. जिलों में सोयाबीन का उत्पादन 10 लाख टन के आसपास होता है. यहां के किसानों को सोयाबीन का भाव इंदौर, सुजालपुर, विदिशा,मंदसौर के मुकाबले लगभग 100 रुपये प्रति क्विंटल कम रहता है. मजबूरन किसानों को अच्छे भाव के लिए 250 किलोमीटर दूर सुजालपुर, इंदौर, विदिशा आदि मंडी में सोयाबीन बेचना पड़ता है. किसानों को अनावश्यक खर्चा करना पड़ रहा है. लिहाजा किसानों की लागत बढ़ जाती है और नुकसान उठाना पड़ता है.
अशोकनगर और गुना जिले की रेंज में 10 से अधिक सोयाबीन प्लांट चालू है. अगर अशोकनगर जिले को सोयाबीन का एडिशनल डिलीवरी केंद्र बना दिया जाये तो क्षेत्र के किसानों की आय बढ़ाने में यह मददगार साबित होगी, जिससे किसानों की आय दोगुनी करने की सरकार की योजना भी सफल हो जायेगी.
किसानों ने सांसद को बताया की लोकसभा 2014 चुनाव में घोषणा की गई थी. कि किसानों को फसल की लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिया जाएगा.
किसानों की मांग
⦁ सिंचाई के लिए राजघाट डैम से जिले के सभी तहसीलों में नहर निकाली जाए.
⦁ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ फसल का शीघ्र भुगतान कराया जाए.
⦁ किसानों को किसान सम्मान निधि का भुगतान भी शीघ्र कराया जाए.
⦁ कृषि महाविद्यालय की स्थापना कराई जाए.